कब तक कर सकते हैं आवेदन (Allahabad High Court Job Vacancy Last Date)
इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए 4 अक्टूबर से आवेदन लिए जाएंगे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए 18 साल की उम्र से 40 साल की उम्र वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।आधी रात में पुलिस से मदद मांगने वाली ACP Sukanya Sharma कौन हैं? UPPSC में मिला था ये रैंक
इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती 2024 में वैकेंसी का विवरण (Job Vacancy Details)
- स्टेनोग्राफर ग्रेड III हिंदी- 517
- स्टेनोग्राफर ग्रेड III इंग्लिश-66
- जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी-932
- पेड अपरेंटिस-122
- ड्राइवर-30
- ग्रुप डी (चौकीदार, ट्यूबवैल ऑपरेटर/चपरासी, सफाईकर्मी आदि)-1639
कितनी मिलेगी सैलरी (Allahabad High Court Salary)
स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 2800 रुपयेजूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी-5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 2000 रुपये और प्रशिक्षु के लिए ग्रेड पे 1900 रुपये
ड्राइवर-5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1900 रुपये
ट्यूबवैल ऑपरेटर-कम इलेक्ट्रिशियन, प्रोसेस सर्वर, अर्दली/चपरासी/फर्राश- 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये
स्वीपर-कम-फर्राश- 6000 रुपये फिक्सड सैलरी
देखें योग्यता
स्टेनोग्राफर- ग्रेजुएट होना अनिवार्यक्लर्क- इंटरमीडिएट के साथ सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स और 25/30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी एवं अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग
ड्राइवर- हाईस्कूल पास होने के साथ चार पहिया वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस जो तीन साल से कम अवधि का न हो
ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रिशियन- जूनियर हाईस्कूल और आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स
प्रोसेस सर्वर- हाई स्कूल पास होना चाहिए
अर्दली/चपरासी/कार्यालय चपरासी/फर्राश- जूनियर हाईस्कूल
चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिश्ती/लिफ्टमैन-जूनियर हाईस्कूल स्वीपर-कम-फर्राश-कक्षा छह पास होना चाहिए