नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, Nursing Superintendent – 20 पद
वेतनमानः रूपए. 55,361 प्रतिमाह। फार्मासिस्ट, Pharmacist – 02 पद
वेतनमानः रूपए. 39,606 प्रतिमाह।
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, ( CLW ) में Nursing Suprintendent, Pharmacist के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
Nursing Suprintendent – इंडियन नर्सिंग काउंसिल से नर्सिंग व मिडवाइफ में तीन साल का कोर्स पास या नर्सिंग में BSC।
योग्यता संबंधी अौर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
21 अगस्त 2018 स्थान: Chittaranjan Locomotive Works , Chittaranjan, West Bengal 713331 इंटरव्यू समयः 9.30 A.M से शुरू होगा
23 अगस्त 2018 स्थान: Chittaranjan Locomotive Works, Chittaranjan, West Bengal 713331 इंटरव्यू समयः 9.30 A.M से शुरू होगा CLW recruitment 2018, चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, ( CLW ) में नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट व फार्मासिस्ट के 22 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स भारत में स्थित एक राज्य के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव निर्माता फैक्ट्री है। यह आसनसोल के चित्तरंजन में स्थित है। यह दुनिया के सबसे बड़े लोकोमोटिव निर्माता कंपनियों में से एक है। इस कंपनी ने WAP-7, WAP-5, WAG-9, WAG-7, WAP-4 जैसे पावरफुल इंजनों का निर्माण किया है।