अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
कुल पदों की संख्या – 655
पद का नाम व संख्या –
उप निरीक्षक- 381
प्लाटून कमाण्डर – 184
उप निरीक्षक (विशेष शाखा) – 37
सूबेदार – 25
उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) – 11
उप निरीक्षक (फिंगर प्रिंट ) – 08
उप निरीक्षक (दूरसंचार)- 07
उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)- 02
पद के अनुसार योग्यता –
सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा) और प्लाटून कमाण्डर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए।
उप निरीक्षक (फिंगर प्रिंट ), उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज) के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ,) विषय के साथ ग्रेजुएट या कोई समकक्ष परीक्षा पास की हो।
उप निरीक्षक (कंप्यूटर) के पदों के लिए आवेदनकर्ता के पास योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीसीए/बीएससी (कंप्यूटर) की डिग्री होनी चाहिए।
उप निरीक्षक (रेडियो) के लिए आवेदक के पास योग्यका किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक/टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्ष की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा –
आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (01 जनवरी 2019 को)
आरक्षिक वर्ग के आवेदकों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपये।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपये
चयन –
इन पदों के लिए आवेदकों को चयन दो चरणों में होने वाली परीक्षा के माध्यान से किया जाएगा। दो चरणों में होने वाले टेस्ट में पहले चरण में शारीरिक दक्षता की परीक्षा होगी इसमें सफल होने के बाद दूसरे चरण में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
एेसे करें आवेदन –
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in के माध्यम से लास्ट डेट 16 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 24 अगस्त 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट – 16 सितंबर 2018