चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ( CDLU ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद: 34 प्रोफसरः 06 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 14 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 12 पद
लाइब्रेरियन 01 पद
डिप्टी लाइब्रेरियनः 01 पद चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में प्रोफसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
असिस्टेंट प्रोफेसरः संबंधित विषय में PhD की डिग्री के साथ NET उत्तीर्ण।
अन्य पदाें की याेग्यता की अधिक जानकारी के नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें। आवेदन शुल्कः
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवाराें के लिए रूपए.600/-
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें के लिए रूपए.150/- चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में प्रोफसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदाें पर चयन प्रक्रियाः
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथिः CDLU प्रोफसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर पदाें पर आवेदन की अंतिम तिथिः 12 जुलार्इ 2018
CDLU Professor , Assistant professor, Associate professor के पदाें के लिए कैसे करें आवेदनःइच्छुक व योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.cdlu.ac.in/ के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में कर सकते हैं।
CDLU professor recruitment 2018: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने प्रोफसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व अन्य के 34 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ( CDLU ) का परिचयः चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल, के नाम पर हरियाणा सरकार के द्वारा 5 अप्रैल 2003 को स्थापित किया गया था। यह विश्वविद्यालय दिल्ली से 256 किमी और चंडीगढ़ से 285 किमी दूर बरनाला रोड, सिरसा पर 6 एकड़ के एक विशाल परिसर में स्थित है। विश्वविद्यालय में 16 शैक्षणिक विभाग हैं, जिनमे की छात्रों के लिए 21 भविष्य उन्मुख और विशेष पाठ्यक्रम हैं। यह विश्वविद्यालय नौकरी उन्मुख पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से भी प्रदान करता है।