paper I परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होगी जो क्लास 1 से 5 तक को पढ़ाना चाहते हैं, वहीं जो उम्मीदवार paper II में सफल होंगे, वे क्लास 6 और 7 को पढ़ाने के लिए पात्र होंगे। भर्ती परीक्षा 20 भाषाओं में देश के 110 शहरों में आयोजित होगी। जुलाई में आयोजित CTET के लिए 29.22 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 23.77 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल CTET के लिए 23 लाख ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन परीक्षा में 16 लाख ही शामिल हुए थे। CTET December 2019 के लिए 20 लाख आवेदन आने की संभावना है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र परिणामों की घोषणा की तारीख से सात साल तक मान्य हो सकते हैं। CTET के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। एक व्यक्ति जिसने सीटीईटी उत्तीर्ण किया है, वह अपने अंक में सुधार के लिए फिर से परीक्षा में शामिल हो सकता है।