scriptCareer guidance : महिलाओं के लिए सपनों की नौकरी का द्वार खोलते हैं ये प्लेटफॉर्म | Career guidance Empowering women through employment: Job platforms designed specifically for women | Patrika News
जॉब्स

Career guidance : महिलाओं के लिए सपनों की नौकरी का द्वार खोलते हैं ये प्लेटफॉर्म

Career guidance : एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के जॉब सेक्टर में काफी विविधता है, इसके बावजूद चीन और ब्राजील के मुकाबले यहां महिलाओं की हिस्सेदारी काफी कम है।

जयपुरJul 13, 2024 / 11:02 am

Manoj Kumar

Job platforms

Empowering women through employment: Job platforms designed specifically for women

Career guidance : एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के जॉब सेक्टर में काफी विविधता है, इसके बावजूद चीन और ब्राजील के मुकाबले यहां महिलाओं की हिस्सेदारी काफी कम है। जॉब सेक्टर में महिलाओं की हिस्सेदारी के बढ़ने की दर धीमी है। कई प्लेटफॉर्म हैं, जो इन्हें राह दिखा रहे हैं। यहां खासकर महिलाओं से जुड़ी जॉब्स ऑफर की जा रही हैं।

ये हैं प्लेटफॉर्म

जॉब फॉर हर: यह प्लेटफॉर्म 2015 में लॉन्च हुआ था। यह प्लेटफॉर्म दावा करता है कि इससे बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को जॉब मिली है।

शी जॉब्स: इसकी नींव स्वाति नीलाबाटला ने 2019 में रखी थी। यह महिलाओं के लिए जॉब उपलब्ध कराने वाला ऑनलाइन पोर्टल है। फ्रेशर्स से लेकर अनुभवी तक के लिए यह नौकरी के अवसरों के बारे में बताता है।
हर सेकंड इनिंग्स: यह प्लेटफॉर्म फाइनेंस के सेक्टर में महिलाओं को जॉब के मौके दिलाने में मदद करता है और उन्हें एम्पावर करने में हेल्प करता है।

वेयर वुमन वर्क: यह प्लेटफॉर्म ग्लोबली महिलाओं को जॉब के मौके हासिल करने में मदद करता है। इंटर्न से लेकर अनुभवी महिलाओं को जॉब्स दिलाता है।

Hindi News / Education News / Jobs / Career guidance : महिलाओं के लिए सपनों की नौकरी का द्वार खोलते हैं ये प्लेटफॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो