जीवन में आगे बढ़ने के लिए गुरु की जरूरत सदैव है। ऐसे में आप कार्यक्षेत्र पर भी गुरु की तलाश करें। दफ्तर में आपके गुरु की भूमिका गूगल (Google Learning) निभा सकता है। साथ ही आप किसी सीनियर से सीख सकते हैं।
कम उम्र में कर ली नौकरी, अब करना चाहते हैं पढ़ाई…IIM दे रहा है एमबीए करने का मौका
सफलता रूपी ताले की चाबी कड़ी मेहनत है। किसी में काम या क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। आप अपने कार्य में लगनशील रहें। दफ्तर में जो टास्क मिले उसे निर्धारित समय पर पूरा कर लें। काम में बेस्ट देने की कोशिश करें। नियमित अभ्यास और कड़ी मेहनत से दफ्तर में आपकी एक अलग पहचान बन जाएगी, जिससे प्रमोशन (How To Get Promotion) पाने में आसानी होगी।
जीवन में आप हर एक चीज के पीछे नहीं भाग सकते। ऐसे में हमें अपनी सीमाएं तय करनी होती है। हर काम के पीछे भागने से आप किसी एक काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे। ऑफिस में सभी की नजर में अच्छा बनने के लिए ऐसा बिल्कुल न करें। इसका प्रभाव आपकी क्षमता पर पड़ेगा। अपनी शक्ति और कमजोरियों के हिसाब से अपनी सीमाएं तय करें।
जीवन में सफलता पाने का मूल मंत्र है अनुशासन। फिर चाहे स्कूल-कॉलेज वाला जीवन हो या दफ्तर की बात हो, एक अनुशासित व्यक्ति ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाता है। समय के पाबंद बनें। समय पर दफ्तर पहुंचना और समय पर सारे काम निपटाना जरूरी है।
JEE में स्टेट टॉपर…35 लाख की जॉब ऑफर छोड़कर बने IPS, जानिए अर्चित चांडक की कहानी
कई लोग शर्मीले स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोग किसी से मदद नहीं मांग पाते हैं, न ही सवाल कर पाते हैं। कार्यक्षेत्र में सवाल करना एक हुनर है और हर व्यक्ति को सवाल करना चाहिए।
अगर आप अपने करियर में प्रमोशन पाने (How To Get Promotion) की सोच रखते हैं, तो प्रमोशन पाने वाले लोगों को जरूर फॉलो करें। उनकी कार्यशैली को करीब से देखिए। आपको उनके जैसा नहीं बनना है बल्कि उनसे गुण सीखकर और भी आगे निकलना है। हालांकि, अपने सीनियर्स के साथ विनम्र रहें।