इस कोर्स को करने से उम्मीदवारों को ही फायदा होगा। एक तो इस कोर्स को यूजीसी से मान्यता मिली हुई है और दूसरा उनका जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-1 में कैनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रूप में चयन हो जाता है। जो उम्मीदवार इन योग्यता मानदंड को पूरा करते हैं तो वे आज आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक (एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक) हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Canara Bank PO 2018 : इस तरह करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट www.canarabank.com पर लॉग इन करें।
-होमपेज पर career link पर क्लिक करें।
-अगला पेज खुलने पर Recruitment link पर क्लिक करें।
-अगले पेज पर “RP-1/2018 – Recruitment of Probationary Officers in JMGS-I on completion of specially designed PGDBF Course” लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद अगले पेज पर “Click here to apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
-अगले पेज पर रजिस्टर करने के बाद आवेदन करें।