scriptअगर आपके पास भी हैं ये डिग्री तो चुटकी बजाते मिलेगी विदेश में जॉब, पढ़े पूरी खबर | canada scheme for indian students and citizens called STEM | Patrika News
जॉब्स

अगर आपके पास भी हैं ये डिग्री तो चुटकी बजाते मिलेगी विदेश में जॉब, पढ़े पूरी खबर

अगर आप रोजगार के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबर है।

Apr 15, 2019 / 01:14 pm

सुनील शर्मा

jobs,science,Education,employment news,Scholarship,rojgar samachar,education news in hindi,engineering courses,Foreign Jobs,

jobs, foreign jobs, employment news, rojgar samachar, science, engineering courses, scholarship, education news in hindi, education

अगर आप रोजगार के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबर है। कनाडा अपने ग्लोबल टैलेंट स्ट्रीम (GTS) कार्यक्रम को एक स्थाई योजना में बदलने की तैयारी कर रहा है। जीटीएस के तहत कनाडा में प्रवासियों को बिना किसी परेशानी के काम करने की इजाजत दी जाती है खासतौर से विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग तथा गणित (STEM) शैक्षिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के लिए वहां रोजगार के ढेरों मौके हैं।

कैसे होगा काम
इस योजना के तहत जॉब एम्प्लॉयर्स द्वारा भेजी गई एप्लीकेशन्स का दो सप्ताह के निर्धारित समय में निपटारा किया जाएगा। इस योजना के तहत न केवल विदेशियों को कनाडा में जॉब तथा वर्क एक्सपीरियंस मिलेगा वरन उन्हें एक्सप्रेस एंट्री रूट के तहत स्थाई नागरिकता हासिल करने में भी प्रीफरेंस दी जाएगी। इस तरह जो लोग कनाडा जाकर वहां काम करने और बसने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह बहुत आसान हो जाएगा।

भारतीयों को होगा फायदा
पिछले आंकड़ों को देखा जाए तो जीटीएस से सबसे अधिक लाभ भारतीयों को ही मिला हैं। आंकड़ों के अनुसार जीटीएस योजना के तहत 2018 में 41,000 भारतीयों को कनाडा में काम करने की इजाजत दी गई। यह आंकड़ा 2017 के 36,310 के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है।

Hindi News / Education News / Jobs / अगर आपके पास भी हैं ये डिग्री तो चुटकी बजाते मिलेगी विदेश में जॉब, पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो