कैसे होगा काम
इस योजना के तहत जॉब एम्प्लॉयर्स द्वारा भेजी गई एप्लीकेशन्स का दो सप्ताह के निर्धारित समय में निपटारा किया जाएगा। इस योजना के तहत न केवल विदेशियों को कनाडा में जॉब तथा वर्क एक्सपीरियंस मिलेगा वरन उन्हें एक्सप्रेस एंट्री रूट के तहत स्थाई नागरिकता हासिल करने में भी प्रीफरेंस दी जाएगी। इस तरह जो लोग कनाडा जाकर वहां काम करने और बसने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह बहुत आसान हो जाएगा।
भारतीयों को होगा फायदा
पिछले आंकड़ों को देखा जाए तो जीटीएस से सबसे अधिक लाभ भारतीयों को ही मिला हैं। आंकड़ों के अनुसार जीटीएस योजना के तहत 2018 में 41,000 भारतीयों को कनाडा में काम करने की इजाजत दी गई। यह आंकड़ा 2017 के 36,310 के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है।