scriptCAA Protest : AMU ने घायल छात्र को सहायक प्रोफेसर नियुक्त किया | CAA Protest : AMU appoints injured student as assistant professor | Patrika News
जॉब्स

CAA Protest : AMU ने घायल छात्र को सहायक प्रोफेसर नियुक्त किया

CAA Protest : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) (AMU) के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान घायल हुए रसायन विज्ञान के पीएचडी छात्र, मोहम्मद तारिक को तदर्थ आधार पर सहायक प्रोफेसर नियुक्त किया है। तारिक उन छात्रों में से एक हैं, जिन्हें 15 दिसंबर को कैंपस में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ झड़प के दौरान गंभीर चोटें आई थीं।

Dec 24, 2019 / 08:01 pm

Jitendra Rangey

AMU

AMU

CAA Protest : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) (AMU) के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान घायल हुए रसायन विज्ञान के पीएचडी छात्र, मोहम्मद तारिक को तदर्थ आधार पर सहायक प्रोफेसर नियुक्त किया है। तारिक उन छात्रों में से एक हैं, जिन्हें 15 दिसंबर को कैंपस में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ झड़प के दौरान गंभीर चोटें आई थीं। उनके दाहिने हाथ की उंगलियों को काफी नुकसान पहुंचा था। जेआरएफ और नेट क्वालीफाइड पीएचडी स्कॉलर तारिक को संक्रमण फैलने से बचाने के लिए उनकी हथेली काट कर अलग करनी पड़ी।

एएमयू के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, डीन, विज्ञान संकाय फैकल्टी और अध्यक्ष, रसायन विभाग के परामर्श से सोमवार को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की गई। इससे पहले शाम को, परिसर में पुलिस को बुलाने के लिए बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने वाइस चांसलर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैंडल लाइट मार्च निकाला।

रविवार को, एएमयू वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने एएमयू परिसर में हुई घटनाओं के लिए जस्टिस (रिटायर्ड) वी.के. गुप्ता की निगरानी में एक जांच समिति गठित की और वह 15 दिसंबर को हुई घटनाओं की जांच करेंगे और तीन महीने की अवधि के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। जस्टिस गुप्ता हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / CAA Protest : AMU ने घायल छात्र को सहायक प्रोफेसर नियुक्त किया

ट्रेंडिंग वीडियो