आज है अंतिम तारीख
रेलवे ने इस भर्ती (Railway Recruitment) के संबंध में अगस्त महीने में नोटिस जारी किया था। आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो गई थी। वहीं आखिरी तारीख 16 सितंबर है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। भर्ती संबंधित डिटेल्स
यह भर्ती लखनऊ, अंबाला, मुरादाबाद, दिल्ली और फिरोजपुर के लिए की जा रही है। इसके तहत कारपेंटर, फिटर, वेल्डर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मकैनिक, टर्नर, ट्रिमर, मशीनिस्ट, वायरमैन आदि के पद भरे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी हो। उम्र सीमा (Age Limit For Railway Recruitment)
वहीं उम्र सीमा की बात करें तो 15 से 24 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है। सेलेक्शन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है। केवल मेरिट के आधार पर चयन होगा।