scriptRailway Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनें, जानें पूरी जानकारी | Bumper Recruitment for 10th Pass Become Assistant Loco Pilot in Railways, Know Full Details | Patrika News
जॉब्स

Railway Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनें, जानें पूरी जानकारी

Railway Recruitment 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कभी भी परीक्षा तिथि घोषित कर सकता है।

नई दिल्लीJun 29, 2024 / 11:57 am

Manoj Kumar

Railway Recruitment 2024

Railway Recruitment 2024

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (assistant loco pilot की भर्ती प्रक्रिया के तहत जल्द ही परीक्षा तिथि की घोषणा होने वाली है। खास बात यह है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 5696 पदों की पूर्ववर्ती घोषणा को बढ़ाकर अब इन पदों की संख्या 18799 कर दी है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास तीन गुना से भी ज्यादा अवसर हो गए हैं। ऐसे में उन्हें तुरंत तैयारी में जुटते हुए अपने चयन का आधार तैयार करना चाहिए।

असिस्टेंट लोको पायलट चयन प्रक्रिया

असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant loco pilot) के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाती है। इसके तहत अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व मेडिकल चेकअप के आधार पर किया जाता है। पहले चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है और बाद में उन्हें इस पद पर नियुक्ति दी जाती है।
मौके का लाभ लें : अभ्यर्थियों को बढ़ाए गए पदों की संख्या के आधार पर मौके का लाभ लेने के लिए दृढ़ होना चाहिए। इसके लिए तैयारी की स्पीड भी बढ़ा देनी चाहिए और उचित मार्गदर्शन लेना चाहिए।

असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम पैटर्न

लोको पायलट के पदों पर चयन रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किया जाता है। इसके लिए पहले चरण की परीक्षा में कुल 100 मार्क्स के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें से गणित के 20, रीजनिंग के 25, सामान्य ज्ञान के 20 और सामान्य विज्ञान से के 10 प्रश्न होते हैं। वहीं, सभी सब्जेक्ट्स के लिए मार्किंग अलग-अलग की जाती है।
असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant loco pilot) परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा 75 मार्क्स की होती है। यह क्वालिफाइंग परीक्षा होती है। इस परीक्षा को क्लियर करना अनिवार्य होता है। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग के प्रावधान होते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के एक तिहाई नंबर काटे जाते हैं।

असिस्टेंट लोको पायलट तैयारी का आधार

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा (Assistant Loco Pilot Recruitment Exam) के लिए एक एस्पिरेंट के रूप में आपके अंदर मोटिवेशन होना चाहिए। आप खुद को प्रेरित रखने के लिए अपने तैयारी के सब्जेक्ट्स से जुड़ाव फील करें। इससे आप बेहतर तरीके से खुद को प्रजेंट कर पाएंगे। आप बेहतर दावेदारी तभी जता पाएंगे जबकि आपकी सभी विषयों पर समान रूप से कमांड हो।
असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा (Assistant Loco Pilot Recruitment Exam के लिए कभी भी परीक्षा तिथि की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में एस्पिरेंट्स को अभी से अपनी तैयारी को आधारभूत बनाना चाहिए, जिससे तिथि घोषित होने के बाद कोई जल्दबाजी न हो।

Hindi News/ Education News / Jobs / Railway Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनें, जानें पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो