scriptfreshers job opportunities : फ्रेशर्स के लिए जॉब्स के बंपर मौके, 31% बढ़ेगी हायरिंग | Bumper job opportunities for freshers, 31 Percent increase in hiring | Patrika News
जॉब्स

freshers job opportunities : फ्रेशर्स के लिए जॉब्स के बंपर मौके, 31% बढ़ेगी हायरिंग

– 17 फीसदी भारतीय कंपनियां इस साल दिसंबर तक फ्रेशर्स की नियुक्ति करने की तैयारी में।

Sep 23, 2021 / 01:19 pm

विकास गुप्ता

नौकरियों की बहार : फ्रेशर्स के लिए जॉब्स के बंपर मौके, 31% बढ़ेगी हायरिंग

नौकरियों की बहार : फ्रेशर्स के लिए जॉब्स के बंपर मौके, 31% बढ़ेगी हायरिंग

job opportunities for freshers : नई दिल्ली । फ्रेशर्स के लिए इस साल नौकरियों के बंपर मौके आने वाले हैं। देश की 17 फीसदी कंपनियां दिसंबर, 2021 तक फ्रेशर्स की 31 फीसदी अधिक हायरिंग करने की तैयारी में हैं। जबकि ग्लोबल स्तर पर केवल 6 फीसदी कंपनियां फ्रेशर्स को नियुक्त करने की तैयारी में हैं। टीमलीज एडटेक की यह करियर आउटलुक रिपोर्र्ट 18 विभिन्न क्षेत्रों और 14 शहरों पर केंद्रित है।

14% नौकरियां स्किल्ड प्रोफेशनल्स को: रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी से धीरे-धीरे उबरने के बाद बाजार में रौनक बढ़ रही है। कंपनियों में कामकाज तेजी से हो रहा है और नए प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। सर्वे के मुताबिक, वर्ष 2022 शुरू होने से पहले भारतीय कंपनियां इस साल 31 फीसदी अधिक नियुक्तियां करने की तैयारी में हैं। इस साल विशेष योग्यता वाले 14 फीसदी प्रोफेशनल्स को नई नौकरी मिलने की उम्मीद है।

Job Opportunities: मोदी सरकार ला रही हैं 5 करोड़ नौकरियां, बेरोजगारों के लिए बनाया खास प्लान

इन शहरों में नौकरी के अधिक मौके-
शहर – संभावनाएं
बेंगलूरु – 43%
मुंबई – 31%
दिल्ली – 27%
चेन्नई – 23%
पुणे – 21%

इन सेक्टर्स में अधिक हायरिंग की उम्मीद-
सेक्टर – संभावनाएं
आइटी – 31%
टेलीकॉम – 25%
टेक स्टार्टअप – 25%
हेल्थकेयर – 23%
लॉजिस्टिक्स – 23%
निर्माण – 21%

देश में फ्रेशर्स की नियुक्ति का रुझान दमदार-
06% विदेशी कंपनियां ही फ्रेशर्स की हायरिंग करने के लिए तैयार

Hindi News / Education News / Jobs / freshers job opportunities : फ्रेशर्स के लिए जॉब्स के बंपर मौके, 31% बढ़ेगी हायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो