BSSC Stenographer recruitment 2019 : रिक्ति विवरण (Vacancy details)
कुल पद : 326
-अनुसूचित जाति : 60
-अनुसूचित जनजाति : 4
-ईबीसी (EBC) : 70
-बीसी (BC) : 43
-बीसी महिला उम्मीदवार (BC female candidates) : 9
-सामान्य श्रेणी : 140
BSSC Stenographer recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शिक्षा : उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण कर रखी हो और साथ ही कंप्यूटर, शब्द संसाधन (word processing) और स्टेनोग्राफी का ज्ञान होना चाहिए।
उम्र सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 42 साल तक हो सकती है।
BSSC Stenographer recruitment 2019 : कट ऑफ
-सामान्य श्रेणी : 40 प्रतिशत
-बीसी : 36.5 प्रतिशत
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 32 प्रतिशत
-महिला उम्मीदवार : 32 प्रतिशत
-ओबीसी : 34 प्रतिशत
BSSC Stenographer recruitment 2019 : वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को अतिरिक्त ग्रेड पे 2400 रुपए के साथ साथ प्रतिमाह 5 हजार 200 से 20 हजार 200 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।