पद का नाम — असिस्टेंट ऑपरेटर
पदों की संख्या — 300 (अनारक्षित- 99)
पद का नाम — स्विच बोर्ड ऑपरेटर ग्रेड-II
पदों की संख्या — 1000 (अनारक्षित- 330)
पद का नाम — जूनियर लाइनमैन
पदों की संख्या — 500 (अनारक्षित- 165)
पद का नाम — टेक्निशियन ग्रेड-IV
पदों की संख्या — 250 (अनारक्षित- 82)
शैक्षणिक योग्यता (उपरोक्त सभी पद)
– इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं अथवा समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
– इसके अलावा नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी)/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त सभी पदों के लिए) — 9,200 से 15,500 रुपये व अन्य भत्ते।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पदों के लिए)
– न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष।
– सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष।
– सभी तरह के आरक्षण में छूट का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को।
– महिलाओं के लिए भी बिहार सरकार के मुताबिक इन पदों पर नियुक्तियों में आरक्षण प्राप्त है।
– आरक्षण से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए BSPHCL की वेबसाइट देखें।
आवेदन शुल्क
– 1000 रुपये सामान्य, बीसी एवं ईबीसी उम्मीदवारों के लिए।
– एससी/एसटी/दिव्यांग और बिहार के मूल निवासी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये।
– शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन करना है।
ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले BSPHCL की आॅफिशियल वेबसाइट www.bsphcl.bih.nic.in पर लॉगइन करें।
– इसके बाद होमपेज पर दिए गए Online Applications are invited for the post of Assistant Operator/Switch Board Operator-II/ Junior Line Man/Technician GR-IV लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद एक अलग पेज ओपन होगा जहां पर रजिस्टर नाऊ और लॉग इन का आॅप्शन होगा।
– ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि से रजिस्ट्रेशन करें।
– इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करें।
– इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये ऑनलाइन फॉर्म ओपन कर उसें भरें और चाहे गए दस्तावेज अटैच करें।
– इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
– इसके बाद सबमिट बटन दबाएं और आवेदन का प्रिंट निकाल लेवें।