BSNL Recruitment 2019 : आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही अदा करनी होगी।
BSNL Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत : 11 फरवरी, 2019
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 12 मार्च, 2019
BSNL Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-JTO (Civil) and JTO (Electrical) : 198 पद
BSNL Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
JTO (Civil) के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Civil Engineering में BE/BTech या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। वहीं JTO (Electrical) के लिए Electrical Engineering की डिग्री होनी चाहि। उम्मीदवारों को Electrical (EE) & Civil (CE) पेपर कोड में से एक विषयों के साथ GATE exam 2019 में शामिल होना होगा। DR-JTO (Civil) & DR-JTO (Electrical) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक्त उम्मीदवारों के पास 13 अंकों का त्र्रञ्जश्व GATE Registration ID होना चाहिए।
BSNL Recruitment 2019 : वेतनमान
BSNL Company rules के तहत चयनित उम्मीदवारों को Executive of Rs.16,400/- – Rs.40,500/- as per 2ndPRC के तहत वेतन (बेसिक पे का 3 प्रतिशत increment) दिया जाएगा। साथ ही IDA, HRA, Perks, Medical Benefits, आदि सुविधाएं भी दी जाएंगी।
BSNL Recruitment 2019 : उम्र सीमा
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक्त उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।