BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : परीक्षा की तारीखें
-ओएमआर आधारित स्क्रीनिंग टेस्ट : 28 जुलाई
-पीएसटी, पीईटी और प्रलेखन (documentation) : 9 अक्टूबर
-वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive test) : 24 नवंबर
-फाइनल मेडिकल टेस्ट : 30 जनवरी, 2020
BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 28 साल है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 साल रखी गई है।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने नियमित रूप में physics, chemistry, mathematics विषयों के साथ class 12 या समकक्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर रखी हो या दो वर्षीय रेडिया और टीवी या सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या संबंधित फील्ड में industrial training institute certificate (ITI) होना चाहिए।
BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर नीचे स्क्रॉल करके ‘recruitment’ टैब के तहत ‘recruitment’ लिंक पर क्लिक करें
-HC (RO) और HC (RM) विज्ञापन पर क्लिक करें
-निजी जानकारियां भरकर रजिस्टर करें
-फॉर्म भरें, इमेजेस अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार 500 से 81 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेंगे। इसके अतिरिक्त डीए, राशन मनी, डे्रस भत्ता, एचआरए आदि भत्ते भी दिए जाएंगे।