scriptAssistant engineer civil Mains exam admit card जारी, ऐसे करें डाउनलोड | BPSC assistant engineer civil mains : Admit Card released | Patrika News
जॉब्स

Assistant engineer civil Mains exam admit card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1 हजार 284 पदों को भरा जाएगा।

Mar 19, 2019 / 05:22 pm

जमील खान

BPSC assistant engineer civil mains exam

BPSC assistant engineer civil Mains

BPSC assistant engineer civil mains : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission)
(BPSC) ने assistant engineer पदों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। भर्ती परीक्षा 27 से 31 मार्च, 2019 तक आयोजित होगी। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइटों पर लॉग इन कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1 हजार 284 पदों को भरा जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने BPSC assistant engineer prelims उत्तीर्ण कर ली है, वे ही मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

BPSC assistant engineer civil Mains : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bih.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें

-स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट ले लें।

-आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / Assistant engineer civil Mains exam admit card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो