बिहार 31वीं न्यायिक मुख्य परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर बाद 1.00 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगी। पहली शिफ्ट में सामान्य हिंदी और दूसरी शिफ्ट में सामान्य अंग्रेजी से परीक्षा शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने बिहार 31वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण किया है, वे ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। ऐसे में मुख्य परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण में यंग प्रोफेशनल और अन्य के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली बंपर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल नोटिफिकेशन के मुताबिक, 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स लॉगिन के जरिए इन्हे डाउनलोड कर सकेंगे। BPSC की 31वीं न्यायिक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर 2021 को किया गया था। बिहार 31वीं न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 8 फरवरी, 2021 को जारी किया गया था।