Bihar State Health Department Recruitment : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : लैब तकनीशियन पद के लिए, उम्मीदवार ने चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन (medical laboratory technician) डिप्लोमा के साथ क्लास 12 पास कर रखी हो। वहीं, एएनम पद के लिए उम्मीदवार के पास सहायक नर्स मिडवाइफरी (auxiliary nurse-midwifery) (एएनम) (ANM) में डिप्लोमा होने के साथ बिहार नर्स पंजीकरण परिषद (Bihar nurses registration council) से पंजीकरण हो रखा हो।
उम्र सीमा : ऊपरी आयु सीमा 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2020 के अनुसार की जाएगी।
Bihar State Health Department recruitment : वेकेंसी डिटेल्स
-लैब तकनीशियन : 100 पद
-एएनम : 500 पद
Bihar State Health Department recruitment : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘Careers’ पर क्लिक करें
-टॉप पर दिए गए SHSB recruitment पर क्लिक करें
-नया पेज खुलने पर रजिस्टर कर डिटेल्स भरें
-credentials का इस्तेमाल कर लॉग इन करें
-फॉर्म भरें, भुगतान करें
Bihar State Health Department recruitment : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस के रूप मे 250 रुपए अदा करने होंगे।
Bihar State Health Department recruitment : सैलेरी
लैब तकनीशियन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 12 हजार रुपए मिलेंगे, जबकि एएनम पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 11 हजार 500 रुपए दिए जाएंगे।
Bihar State Health Department recruitment : चयन प्रक्रिया
पद के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में कम से कम 50 अंक हासिल करने होंगे। इसके अलावा, शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे, जिसमें आवश्यक योग्यता में प्रत्येक अंक के लिए 0.5 अंक दिए जाएंगे।