कुल – 11865 पद
कांस्टेबल- 9900 पद
फायरमैन – 1965 पद वेतनमानः रूपए 5200—20200, ग्रेड पे—रूपए 2000/— सिपाही व अग्निक के पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताः
दिनांक 01/01/2018 को इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य ( अंग्रेजी रहित ) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता।
– सामान्य वर्ग- 18 से 25 साल।
– पिछडा वर्ग एवं अत्यंत पिछडा वर्ग के पुरूषों के लिए 18 से 27 साल
– पिछडा वर्ग एवं अत्यंत पिछडा वर्ग की महिलाअों के लिए 18 से 28 साल
– अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति वर्ग के पुरूषों एवं महिलाआें के लिए 18 से 30 साल
– गृह रक्षकों से भरी जाने वाली रिक्तियों के लिए सभी कोटि/आरक्षण कोटि के गृह रक्षकों बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नामंकित को निर्धारित अधिकतम 5 साल की छूट दी जाएगी।
लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कैसें करें आवेदनः
सिपाही एवं अग्निक ( Fireman ) के पदों पर भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन करना होगा। दिनांक 28/05/2018 से आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। अाॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में वेबसाइट – www.csbc.bih.nic.in पर विस्तार से बताया गया है। सभी उम्मीदवार को निर्धारित मूल्य पर आॅनलाइन आवेदन-पत्र का क्रय करना होगा। आवेदन – पत्र का मूल्य आॅनलाइन भुगतान के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।