scriptबिहार BTSC Tutor काउंसलिंग स्थगित | Bihar BTSC Tutor counseling scheduled from June 17 postponed | Patrika News
जॉब्स

बिहार BTSC Tutor काउंसलिंग स्थगित

Bihar BTSC Tutor counseling: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीसीएस) ने 12 जून, 2020 को ट्यूटर रिक्तियों की भर्ती की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है। बीटीसीएस ट्यूटर काउंसलिंग की तारीख और समय अधिसूचना बीटीसीएस द्वारा 10 जून को जारी की गई थी।

Jun 13, 2020 / 05:45 pm

Jitendra Rangey

बिहार BTSC Tutor काउंसलिंग स्थगित

बिहार BTSC Tutor काउंसलिंग स्थगित

Bihar BTSC Tutor counseling: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीसीएस) ने 12 जून, 2020 को ट्यूटर रिक्तियों की भर्ती की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है। बीटीसीएस ट्यूटर काउंसलिंग की तारीख और समय अधिसूचना बीटीसीएस द्वारा 10 जून को जारी की गई थी।
17 जून, 2020 से शुरू होकर 26 जून, 2020 तक होनी थी काउंसलिंग
अधिसूचना के अनुसार, बिहार ट्यूटर भर्ती काउंसलिंग 17 जून, 2020 से शुरू होकर 26 जून, 2020 तक होनी थी। हालांकि, 12 जून को बीटीसीएस की नई अधिसूचना में कहा गया है कि मेरिट लिस्ट तैयार करने में त्रुटि के कारण उपरोक्त काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है।
काउंसलिंग की संशोधित तिथि की घोषणा आयोग द्वारा बाद में की जाएगी
बीटीसीएस ट्यूटर काउंसलिंग की संशोधित तिथि की घोषणा आयोग द्वारा बाद में की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने BTSC ट्यूटर रिक्तियों के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी काउंसलिंग अनुसूची से संबंधित अन्य अपडेट की जांच करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://pariksha.nic.in पर जाएं।

Hindi News / Education News / Jobs / बिहार BTSC Tutor काउंसलिंग स्थगित

ट्रेंडिंग वीडियो