BECIL recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
कुशल मैनपावर पद के लिए : उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में आईटीआई सर्टिफिकेट या उच्च तकनीकी डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए।
अकुशल मैनपावर पद के लिए : आवेदकों को क्लास 8 पास होना जरूरी है
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद के लिए : आवेदकों के पास बीकेट डिग्री होना जरूरी है
लेखा कार्यकारी पद (Accounts Executive post) के लिए
-आवेदकों को वित्त स्नातक या स्नातकोत्तर होना चाहिए
-कार्य अनुभव भी आवश्यक है
BECIL Recruitment 2019 : आवेदन फीस
-सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों से BECIL Recruitment Application Form 2019 के लिए फीस के रूप में 500 रुपए लिए जाएंगे
-अनुसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों से फीस के रूप में 250 रुपए लिए जाएंगे
-आवेदन प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट beciljobs.com पर लॉग इन कर BECIL 2019 application form भर सकते हैं।
BECIL Recruitment 2019 : पे स्केल
-कुशल मैनपावर : 9 हजार 381 रुपए
-अकुशल मैनपावर : 7 हजार 613 रुपए
-सलाहकार (Consultant) (Electrical Engineer) : 30 हजार से 50 हजार रुपए
-कार्यकारी लेखा (Accounts Executive) : 20 हजार से 30 हजार रुपए
जरूरी तारीखें
BECIL Recruitment 2019 application form भरकर जमा करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है।