29 अक्टूबर को होगी परीक्षा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उक्त पदों के लिए परीक्षा 29 अक्टूबर, 2021 (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने बीएआरसी सुरक्षा गार्ड प्रवेश पत्र पर अपनी परीक्षा तिथि, समय और स्थान की जांच कर सकते हैं।
UPSC CAPF Result 2021: सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बीएआरसी सुरक्षा गार्ड परीक्षा पैटर्न:—
बीएआरसी सुरक्षा गार्ड परीक्षा 75 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को 90 मिनट यानी एक घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा। किस प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
— Comprehension : 25 अंक
— General Awareness (Objective Type) : 25 अंक
— Analytical or Basic Maths (Objective Type) : 25 अंक
JEE Advanced Result 2021 : जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, मृदुल अग्रवाल बने टॉपर
ऐसे डाउनलोड करें बीएआरसी सुरक्षा गार्ड एडमिट कार्ड 2021
— सबसे पहले बीएआरसी की आधिकारिक साइट – barc.gov.in पर जाएं।
— होम पेजपर ‘करियर अवसर’ अनुभाग पर जाएँ और फिर ‘भर्ती’ पर क्लिक करें।
— इसके बाद BARC सुरक्षा गार्ड एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें।
— अब यूजर आईडी और पासवर्ड का अपना आवेदन विवरण दर्ज करें।
— इस प्रकार से बीएआरसी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रति अपने पास रख लें।