बीएड विद्यार्थियों को दो वर्ष में दो बार सरकारी स्कूलों में इंटर्नशिप करनी होती है। प्रथम वर्ष में एक व दूसरे वर्ष में 4 माह के लिए इंटर्नशिप करवाई जाती है। करीब एक लाख विद्यार्थी हर साल सरकारी स्कूलों में इंटर्नशिप के दौरान पढ़ा रहे हैं। मगर शिक्षा विभाग भत्ते के रूप में उन्हें कुछ नहीं देता। बीएड के विद्यार्थी कई बार इसकी मांग भी उठा चुके हैं।
80 किमी तक दूर आवंटित किए स्कूल
शिक्षा विभाग इन दिनों बीएड के विद्यार्थियों की इंटर्नशिप करवा रहा है। प्रथम वर्ष के छात्रों को 60-70 किमी दूर तक के स्कूल आवंटित किए जा रहे हैं। यह पहली बार नहीं, बल्कि हर साल की कहानी है। इन्हें स्कूल पहुंचने के लिए हर दिन 80 से 100 रुपए तक खर्चने पड़ रहे हैं। एक तरफ बीएड की फीस, दूसरी तरफ इंटर्नशिप का खर्चा होने से दुगुनी मार पड़ रही है।
इंटर्नशिप के लिए स्कूल बहुत दूर मिलते हैं। अभी तक कोई भत्ता नहीं मिलता, जेब से पैसा खर्च करके जाना पड़ता है। सरकार को इंटर्नशिप के दौरान भी भत्ते की व्यवस्था करनी चाहिए।
– अनिता शर्मा, प्रथम वर्ष
पढ़ाई के दौरान हम इंटर्नशिप के साथ स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी दूर करते हैं। मगर विभाग हमारी ओर ध्यान ही नहीं देता। इस दौरान भत्ता दिया जाना चाहिए।
– आशा गुर्जर, प्रथम वर्ष