scriptUPSC ने जारी किया सहायक कमांडेंट्स परीक्षा का प्रवेश पत्र | Assistant Commandant exam admit card | Patrika News
जॉब्स

UPSC ने जारी किया सहायक कमांडेंट्स परीक्षा का प्रवेश पत्र

UPSC – संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट्स (Assistant Commandants) के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्ष के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

Jul 24, 2018 / 03:06 pm

विकास गुप्ता

assistant-commandant-exam-admit-card

UPSC – संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट्स (Assistant Commandants) के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्ष के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

UPSC – संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट्स (Assistant Commandants) के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्ष के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सहायक कमांडेंट्स भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in , upsc.gov.in के पर जाकर 20 जुलाई 2018 से 12 अगस्त 2018 तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के समय प्रवेश पत्र ले जाना आनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र के बिना आवेदक को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन को खोलकर, उस पर दिए गए ऑप्शन पर प्रमाण-पत्र सत्यापन के लिए कैप्चा कोड अंकित करें, इसके साथ ही पंजीकरण संख्या और रोल संख्या और जन्म तिथि भरकर ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने करने के बाद आवेदक सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश के लिखे हुए पेज के साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें। परीक्ष देने जाते समय प्रवेश पत्र को साथ अवश्य ले जाएं।

परीक्षा केंद्र पर आवेदक अपनी दो पास साइज के फोटो अपने साथ जरूर ले जाएं। इसके अलावा अपने साथ पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान दस्तावेज अपने साथ ले जाएं। ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट परीक्षा केंद्र पर ले जाना आवश्यक है।

यूपीएससी की सीएपीएफ परीक्षा देश भर में 41 केंद्रों पर दो शिफ्ट में 12 अगस्त 2018 को आयोजित की जाएगी। सहायक कमांडेंट्स भर्ती परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर -I और पेपर II सम्मिलित होंगे। पेपर- I में जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस से पर आधारित प्रशन पूछे जाएंगे। ये प्रशन पत्र250 अंकों का होगा। पेपर II में जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रशन पत्र 200 मार्क्स का होगा। पेपर- I- 10 से 12 बजे तक और पेपर II – 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगा।

Hindi News/ Education News / Jobs / UPSC ने जारी किया सहायक कमांडेंट्स परीक्षा का प्रवेश पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो