APTRANSCO recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रीकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या समकक्ष कोर्स में BE/BTech/ AMIE पूरी कर ली हो।
APTRANSCO recruitment 2019 : Application process
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए APTRANSCO website की वेबसाइट aptransco.cgg.gov.in पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं।
-सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि स्ष्ट/स्ञ्ज/क्चष्ट/क्क॥ उम्मीदवारों से 150 रुपए शुल्क के रूप में लिए जाएंगे।
APTRANSCO recruitment 2019 : उम्र सीमा
1 फरवरी, 2019 की गणना के अनुसार, उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
APTRANSCO recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए 19 मई, 2019 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख से एक हफ्ता पहले, एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
APTRANSCO recruitment 2019 : पेपर पैटर्न
-प्रश्न पत्र दो खंडों में बांटा जाएगा
-सेक्शन ए में संबंधित विषस से प्रश्न पूछे जाएंगे और 70 अंकों का होगा पेपर
-सेक्शन बी में विश्लेषणात्मक योग्यता (analytical aptitude) से संबंधित 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।