scriptये सरकारी विभाग बिना एग्जाम के दे रहा हैं नौकरियां, न्यूनतम 29000 रुपए होगी सैलेरी | Apply for non technical post in railway university recruitment 2018 | Patrika News
जॉब्स

ये सरकारी विभाग बिना एग्जाम के दे रहा हैं नौकरियां, न्यूनतम 29000 रुपए होगी सैलेरी

राष्ट्रीय रेल तथा परिवहन संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nrti.edu.in पर विज्ञप्ति जारी कर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य युवाओं से आवेदन मांगे हैं।

Oct 17, 2018 / 01:06 pm

सुनील शर्मा

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,sarkari naukri 2019,Government Job 2019,

railway university recruitment 2018, railway govt jobs, 12th pass jobs in railway, non technical post in railway,junior accountant jobs in railway, railway university recruitment 2018, accountant jobs in railway university, govt accountant jobs, assistant registrar vacancy in railway, group d post in railway university, registrar jobs in railway university, Office assistant jobs in railway,IT officer jobs in railway, warden vacancy in railway, LDC jobs in railway,

राष्ट्रीय रेल तथा परिवहन संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nrti.edu.in पर विज्ञप्ति जारी कर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य युवाओं से आवेदन मांगे हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2018 को शाम 5 बजे तक हैं।
इन पदों के लिए मांगे हैं आवेदन
राष्ट्रीय रेल तथा परिवहन संस्थान ने विज्ञप्ति में रिक्त पदों को तीन श्रेणियों में बांट कर उनके लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों की जानकारी निम्न प्रकार हैं-
(a) Registrar के कार्यालय हेतु
1. पंजीयक
2. उप पंजीयक
3. सहायक पंजीयक

उक्त पदों के लिए वेतनमान 56,100 से लेकर 1,44,200 रुपए है।

(b) Finance & Accounts कार्यालय हेतु
1. वित्त एवं लेखा अधिकारी (प्रमुख वित्त एवं लेखांकन)
2. उप वित्त अधिकारी
3. कनिष्ठ लेखा अधिकारी
उक्त पदों के लिए वेतनमान 56,100 से लेकर 1,44,200 रुपए है।

(c) Other Positions
1. आई.टी एवं सिस्टम अधिकारी
2. संचार एवं आउटरीच अधिकारी
3. प्रदेश अधिकारी
4. प्रशासनिक सहायक
5. वार्डन/ उप वार्डन (आवासीय पज)
6. एच.आर. अधिकारी
उक्त पदों के लिए वेतनमान 29,200 से लेकर 56,100 रुपए है।

शैक्षणिक योग्यता
सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी होनी अनिवार्य है। साथ ही कुछ पदों पर दो से तीन वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है।
अन्य योग्यताएं
इन सभी पदों से जुड़ी अन्य जानकारियों को जानने के लिए https://nrti.edu.in/non-acad/ पर विज्ञप्ति देखें।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने हेतु युवाओं को अपना रिज्यूमे careers@nrti.in पर ईमेल करना है। यदि Email भेजना संभव न हो तो आवेदन की एक हार्ड कॉपी पंजीकृत / स्पीड पोस्ट पत्र द्वारा निम्न पते पर भेजी जा सकती है।
Nodal Officer,
NRTI, #368,
Rail Bhawan,
1 Raisina Road,
New Delhi 110001

आवेदन पत्र भेजते समय Email अथवा लिफाफे पर विषय में Application for the position of ———-, National Rail and Transportation Institute लिखा होना चाहिए। आवेदन 15 नवंबर 2018 को शाम 5 बजे से पहले उक्त पते पर भेजना अनिवार्य है।

Hindi News / Education News / Jobs / ये सरकारी विभाग बिना एग्जाम के दे रहा हैं नौकरियां, न्यूनतम 29000 रुपए होगी सैलेरी

ट्रेंडिंग वीडियो