scriptHECL सहित इन सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्ती, 10 दिसंबर से पहले करें अप्लाई | Apply for jobs in HECL, Ranchi, know these details | Patrika News
जॉब्स

HECL सहित इन सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्ती, 10 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कुछ पदों के लिए नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होने चाहिए।

Dec 05, 2018 / 03:10 pm

सुनील शर्मा

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,upsc vacancy,

UPSC Jobs, UPSC, UPSC Exam, UPSC vacancy, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, sarkari jobs,sarkari naukari,sarkari job,sarkari Naukri,employment news,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,latest jobs news,government jobs,Sarkari Naukri,latest government jobs,

हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL), रांची ने हाल ही ग्रेजुएट (73 पद) और टेक्नीशियन डिप्लोमा (96 पद) ट्रेनी के कुल 169 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कई ब्रांच (सिविल, इंडस्ट्रीयल, मैकेनिकल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग और अन्य ब्रांच) में इन ट्रेनी की नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 30 नवम्बर, 2018 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 दिसम्बर, 2018

आवश्यक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कुछ पदों के लिए नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होने चाहिए। ऐसे कैंडिडेट के पास एक वर्षीय कार्यानुभव का होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया : क्वालिफाइड एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : eapplicationonline.com/HECHRDHTI2018/Document/Advertisement.pdf

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां जाएं : eapplicationonline.com/HECHRDHTI2018/Pages/Index.aspx
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://hecltd.com/index.php

हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL), रांची सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों के बारे में…
सीएसआइआर-सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गेनाइजेशन, चंडीगढ़
पद : साइंटिस्ट व सीनियर साइंटिस्ट (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 21 दिसम्बर, 2018

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआइडी), अहमदाबाद, गांधीनगर व बेंगलुरु
पद : एडमिनिस्ट्रेटिव एंड टेक्निकल पोस्ट (20 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसम्बर, 2018
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
पद : स्टेट मैनेजमेंट कंसल्टेंट, टेक्नीकल असिस्टेंट, जूनियर व सीनियर रिसर्च फैलो, इलेक्ट्रीशियन व जूनियर इंजीनियर (07 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 04 दिसम्बर, 2018
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पश्चिम बंगाल
पद : ऑपरेटर कम टेक्नीशियन, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) (156 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 दिसम्बर, 2018

डीआरडीओ- डिफेंस टेरेन रिसर्च लैबोरेट्री (डीटीआरएल), दिल्ली
पद : रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फैलो (05 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 05 दिसम्बर, 2018
नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी, इंदौर
पद : जूनियर इंजीनियर (सिविल व इलेक्ट्रिकल) (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / HECL सहित इन सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्ती, 10 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो