scriptस्नातक पास युवाओं के लिए ढेर सारी नौकरियां, आज ही करें अप्लाई | Apply for govt jobs in hindi | Patrika News
जॉब्स

स्नातक पास युवाओं के लिए ढेर सारी नौकरियां, आज ही करें अप्लाई

पदों के लिए एक वर्ष की प्रोबेशन अवधि होगी।

Apr 09, 2019 / 12:26 pm

सुनील शर्मा

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,sarkari naukri 2019,Government Job 2019,

Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs,Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarka

सिंडिकेट बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 129 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए एक वर्ष की प्रोबेशन अवधि होगी। सभी पद विभिन्न कार्यक्षेत्र के लिए भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए समान्य और ओबीसी छात्रों के लिए जबकि एससी/ एसटी/ दिव्यांगों को 100 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सिंकिडकेट बैंक की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

योग्यता : इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से ग्रेजुएट/ LLB/ CA/ ICWA/ पोस्ट ग्रेजुएट/ M.Sc. अथवा MBA डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निधारित की गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा।

ये भी पढ़ेः जॉब में रखें इन बातों का ख्याल तो फटाफट होगा प्रमोशन, बढ़ेगी तनख्वाह

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा/ ग्रुप डिस्कशन/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.syndicatebank.in

सिंडिकेट बैंक सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

इंडियन नेवी
पद : एग्जीक्यूटिव व एजुकेशन ब्रांच (ऑब्जर्वर, पाइलट, लॉजिस्टिक्स, एजुकेशन) (53 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 अप्रेल, 2019

बिहार टेक्नीकल सर्विस कमीशन
पद : कनीय अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) (6,379 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2019

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर
पद : व्याख्याता (17 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 22 मई, 2019

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन
पद : इंडियन इकोनॉमिक सर्विस/इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जाम
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 अप्रेल, 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, चंडीगढ़
पद : प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर (09 पद)
आवेदन कीअंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2019

इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मैटलर्जी एंड न्यू मैटेरियल, हैदराबाद
पद : प्रोजेक्ट टेक्नीकल असिस्टेंट (जूनियर व सीनियर लेवल) (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 04 अप्रेल, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / स्नातक पास युवाओं के लिए ढेर सारी नौकरियां, आज ही करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो