आवेदन की अंतिम तिथि : 02 फरवरी, 2019 योग्यता : 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियािरंग/ इंस्टू्रमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल/ टेलीकम्युनिकेशन/सिविल/अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग डिग्री और समकक्ष डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। सिविल में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, मेडिकल फिटनेस टेस्ट और एकेडेमिक क्वालिफिकेशन केे अलावा अभ्यर्थी को कन्नड़ भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसी के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा। नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं :
BMRC .co.in/FileUploads/cde6fe_CareerFiles.pdf,”>http://english.bmrc.co.in/FileUploads/cde6fe_CareerFiles.pdf,
http://english.bmrc.co.in/FileUploads/211421_CareerFiles.pdf ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं :
https://recruit.bmrc.co.in/ अधिक जानकारी के लिए देखें :
http://english.bmrc.co.in/ बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRC) सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों के बारे में…
घनी खान चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, प.ब
पद : असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, ट्रेनर, सीनियर टे्रनर और प्रोफेसर/इन चार्ज (19 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 फरवरी, 2019 मिनिस्ट्री ऑफ एन्वायरन्मेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज, मुंबई
पद : लॉ ऑफिसर, कोस्टल ऑफिसर, प्रोजेक्ट एनालिस्ट, कोस्टल कॉर्डिनेटर, अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य (13 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 13 जनवरी, 2019
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सूरत
पद : असिस्टेंट टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट टेक्नीशियन व अन्य विभिन्न पद (36 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 जनवरी, 2019 करेंसी नोट प्रेस, नासिक रोड़
पद : वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशंस-प्रिंटिंग) (21 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 जनवरी, 2019