आवेदन की अंतिम तिथि : 18 फरवरी, 2019
योग्यता : मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से सिविल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में फुल टाइम बैचलर्स डिग्री प्राप्त हो। इसके अलावा संबंधित फील्ड में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री या ड्युअल डिग्री प्रोग्राम किया हो। शिक्षा पूरी करने के बाद कम से कम दो वर्षीय कार्यानुभव होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया : क्वालिफाइड एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://intapp.pssr.bhel.com:9082/FTA_Recruitment_Civil/FTA_Civil_2019_Advertisement_Eng.pdf
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : http://intapp.pssr.bhel.com:9082/FTA_Recruitment_Civil/appl_online.jsp
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), चेन्नई सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…
सीएसआईआर – भारतीय रासायनिक जीवविज्ञान संस्थान, कोलकाता
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-।। (05 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 12 फरवरी, 2019
भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुणे
पद : लैबोरेट्री मैनेजर, टेक्नीकल एसोसिएट व अन्य (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2019
न्युक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
पद : असिस्टेंट ग्रेड-।, स्टेनो ग्रेड-।, स्टाइपेंड्री ट्रेनी व अन्य (24 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 फरवरी, 2019
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद : इंवेस्टिगेटर (62 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 फरवरी, 2019
आर्टिफिशियल लिम्बस मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, कानपुर
पद : ग्रेजुएट व डिप्लोमा अप्रेंटिस (80 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2019