आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2020
योग्यता : भारतीय सेना भर्ती 2020 के लिए मांगी गई न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा है जिसे उम्मीदवार ने कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर रखी हो और प्रत्येक विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल कर रखे हों।
चयन : इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सेना के मानकों के अनुसार किया जाएगा। 1.6 किलोमीटर की दूरी 7.30 सेकंड (ग्रुप 1) तक पूरी करनी होगी, जबकि ग्रुप 2 को 8 मिनट में पूरी करनी होगी दूरी। लंबी कूद (10 फीट) और ऊंची छलांग (3 फीट) क्वालीफाई करनी होगी।
अधिक जानकारी के लिए देखें : www.joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/RALLY_NOTFN-_WOMEN_MP_2020-2021.pdf
सेना पुलिस के अलावा अन्य कई सरकारी विभागों में भी सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स…
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
पद : कार्यकारी सहायक, एलडीसी आदि (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2020
एसएससी दिल्ली पुलिस
पद : कांस्टेबल (5846 पद)
अंतिम तिथि : 07 सितंबर, 2020
केरल हाई कोर्ट
पद : रिसर्च असिस्टेंट (33 पद)
अंतिम तिथि : 28 अगस्त, 2020
कर्नाटक लोक सेवा आयोग
पद : सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर (990 पद)
अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 2020