UPPSC combined Mains 2018 application form : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘combined state / upper subordinate services Main exam 2018’ लिंक पर क्लिक करें
-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
-भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें
UPPSC combined Mains 2018 : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 185 रुपए अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों से फीस के रूप में क्रमश: 105 और 25 रुपए लिए जाएंगे।
UPPSC combined Mains 2018 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 4200 से 5400 रुपए के साथ प्रतिमाह 9300-34,800 से 15 हजार 600 से 39100 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। कुल 19 हजार 96 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे। 6 लाख 35 हजार 844 उम्मीदवारों ने PCS examination के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 28 अक्टूबर, 2018 को आयोजित परीक्षा में 3 लाख 98 हजार 630 उम्मीदवार बैठे थे।