पदों का विवरणः • आंगनवाड़ी वर्कर-116 पद • आंगनवाड़ी हेल्पर -116 पद आईजीडीएस, भोजपुर क्षेत्र के लिए आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड, शैक्षणिक / टेक्निकल योग्यता और अनुभव:
• आंगनवाड़ी वर्कर- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। • आंगनवाड़ी हेल्पर -उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 8 वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
आॅगनबाडी सहायिका के लिए अर्हता- आॅगनबडी सहयिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक याेग्यता आठवीं उत्तीर्ण हाेगी। आॅगनबाडी सहायिका के चयन में विधवा अभ्यर्थी के प्रथमिकता दी जाएगी।बाहुल्य वर्ग से विधवा अभ्यर्थी के नहीं रहने पर कमनुसर अनुसचित जाति-अनु० जन जाति/अति पिछडा वर्ग / पिछडा वर्ग/ सामन्य वर्ग के विधवा उम्मीदवर काे चयनित किया जाएगा।इसमें से किसी भी अभ्यर्थी के उपलब्ध ना हाेने पर मेधा अंक के आधार पर सर्वाेच्च मेधा अंक वाले अभ्यर्थी काे चयनित किया जाएग। अधिक याेग्यता के लिए काेर्इ प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। आॅगनबडी के लिए अन्य अर्हताए आगनबाडी सेविका के लिए निर्धारित अर्हताआें के अनुरूप हाेगी।
उम्र सीमा: 18 से 40 साल आईजीडीएस, भोजपुर क्षेत्र के लिए आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन बिहार सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड के अनुसार होगी।
आईजीडीएस, भोजपुर क्षेत्र के लिए आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में आवेदन को भरकर 3 मई 2018 (5 बजे) तक बताये गए पते पर भेज सकते हैं।
अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या: 1/2018
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि: 3 मई 2018
Anganwadi workers recruitment notification 2018: कलेक्टर कार्यालय, भोजपुर ने आईजीडीएस, भोजपुर क्षेत्र के लिए आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के रिक्त 232 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।