उल्लेखनीय है कि आइबीई 16 परीक्षा एलएलबी स्नातकों (LLB Graduates) के लिए आयोजित की जाती है, जो उन्हें देश में लॉ की प्रेक्टिस करने के योग्य बनाती है। वहीं, इस साल एआईबीई परीक्षा (AIBE Exam) को ओपन बुक परीक्षा (Open Book Exam) से बदलकर नियमित परीक्षा कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) द्वारा प्रैक्टिस प्रमाण पत्र दिया जाएगा।