परीक्षा 2 घंटे 45 मिनट की होगी और general awareness, verbal ability in English, numerical ability, reasoning और military aptitude test से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 300 अंकों की होगी। ईकेटी परीक्षा 45 मिनट की होगी जिसमें 150 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और केवल अंग्रेजी में पूछे जाएंगे। सही उत्तर देने पर 3 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा।
AFCAT 2020 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई, 2021 के अनुसार की जाएगी। किसी उम्मीदवार के पास अगर कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है, तो वे 26 साल की उम्र तक अप्लाई कर सकते हैं।
वैवाहिक स्थिति : नियमों के अनुसार, कोर्स के शुरू होने पर 25 साल से कम उम्मीदवार अविवाहित होने चाहिएं।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने क्लास 12 भौतिकी (physics) और गणित (maths) (अनविार्य विषय) के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर रखी हो। साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक स्तर की डिग्री भी होनी चाहिए।
AFCAT 2020 : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 250 रुपए अदा करने होंगे। फीस non-refundable है। कोई नकद या चेक या डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा।