scriptAEES recruitment – टीजीटी, लाइब्रेरियन, अध्यापक के 50 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | AEES TGT, Librarian 50 posts recruitment, Apply online | Patrika News
जॉब्स

AEES recruitment – टीजीटी, लाइब्रेरियन, अध्यापक के 50 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

परमाणु उर्जा शिक्षण संस्था ( AEES ) ने टीजीटी, लाइब्रेरियन, अध्यापक के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

Jul 26, 2018 / 03:47 pm

युवराज सिंह

AEES recruitment

AEES recruitment – टीजीटी, लाइब्रेरियन, अध्यापक के 50 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

AEES Recruitment 2018 , परमाणु उर्जा शिक्षण संस्था ( AEES ) ने टीजीटी, लाइब्रेरियन, अध्यापक के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 10 अगस्त 2018 तक www.aees.mahaonline.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परमाणु उर्जा शिक्षण संस्था ( AEES ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 50

टीजीटी (हिंदी/संस्कृत) – 05 पद
टीजीटी (गणित/ भौतिक विज्ञान) – 04 पद
टीजीटी (रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान) – 01 पद
कला शिक्षा अध्यापक – 02 पद
टीजीटी ( शारीरिक अाैर स्वास्थ्य शिक्षा ) (महिला) – 04 पद
लाइब्रेरियन – 04 पद
प्राथमिक अध्यापक – 20 पद
प्राथमिक अध्यापक (संगीत) – 06 पद
प्रिपरेंटरी अध्यापक – 04 पद
शैक्षणिक योग्यताः
टीजीटी (हिंदी/संस्कृत) – स्नातक में सभी तीन वर्ष में चयनित विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत तथा अध्यापन विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ बी.एड.।

टीजीटी (गणित/ भौतिक विज्ञान) – स्नातक में न्यूनतम दो वर्षों में गणित एवं भौतिक विज्ञान तथा अध्यापन विषय के रूप में गणित/विज्ञान के साथ बी.एड.।
टीजीटी (रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान) – स्नातक में न्यूनतम दाे वर्षों में वनस्पित-विज्ञान/जंतु-विज्ञान अाैर रसायन विज्ञान तथा अध्यान विषय के रूप में विज्ञान के साथ बी.एड।

कला शिक्षा अध्यापक – पेंटिंग /ड्राइंग/स्क्लपचर/ग्राफिक्स/डिजाइन में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सभी चार सालों को मिलाकर संबंधित विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों या समतुल्य सीजीपीए ( संबंधित विश्वविद्यालय/संस्थान के नियमों के परिवर्तन पद्वित के अनुसार प्रतिशत में परिवर्तन द्वारा प्राप्त ) के साथ न्यूनतम चार वर्षीय ललित कला स्नातक ( बीएफए )/बैचलर आॅफ विजुअल आटर्स ( बीवीए ) अथवा समतुल्य उपाधि।अथवा
10+2 के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सभी तीन वर्षो को मिलाकर संबंधित विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों या समतुल्य सीजीपीए ( संबंधित विश्वविद्यालय/संस्थान के नियमों के परिवर्तन पद्वति के अनुसार प्रतिशत में परिवर्तन द्वारा प्राप्त ) के साथ ड्राइंग व पेंटिंग/स्क्लपचर/ग्राफिक आर्ट/ अनुप्रयुक्त कला में न्यूनतम तीन वर्षीय डिप्लोमा।
टीजीटी ( शारीरिक अाैर स्वास्थ्य शिक्षा ) (महिला) – संबंधित विषयाें में सभी तीन वर्षों को मिलाकर चयनित विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि।
लाइब्रेरियन – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत समग्र अंकों या समतुल्य सीजीपीए ( संबंधित विश्वविद्यालय/संस्थान के नियमों के परिवर्तन पद्घति के अनुसार प्रतिशत में परिवर्तन द्वारा प्राप्त ) के साथ पुस्तकालय विज्ञान में न्यूनतम एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ तीन वर्षीय स्नातक।
अन्य पदाें पर शैक्षणिक याेग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा : 30 से 35 साल।

चयन प्रक्रियाःआवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आैर कौशल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रियाः

आवेदन केवल परमाणु उर्जा शिक्षण संस्था के भर्ती पोर्टल (www.aees.mahaonline.gov.in) के माध्यम से आॅनलाइन जमा किए जाएं। अन्य माध्यमाें से किए गए आवेदनाें पर विचार नहीं किया जाएगा।

आवेदन शुल्कः 750 रूपए।
महत्वपूर्ण तिथिः

आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 अगस्त 2018

AEES Recruitment 2018 :

परमाणु उर्जा शिक्षण संस्था ( AEES ) में टीजीटी, लाइब्रेरियन, अध्यापक के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / AEES recruitment – टीजीटी, लाइब्रेरियन, अध्यापक के 50 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो