scriptUPSESSB UP TGT admit cards जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड | Admit card for UPSESSB UP TGT released, exam on Mar 8 and 9 | Patrika News
जॉब्स

UPSESSB UP TGT admit cards जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

UPSESSB UP TGT admit card : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) ने TGT teacher recruitment exam के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

Feb 17, 2019 / 06:27 pm

जमील खान

UPSESSB UP TGT admit cards

UPSESSB UP TGT admit card

UPSESSB UP TGT admit card : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) ने TGT teacher recruitment exam के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिट कार्ड 9 मार्च, 2019 तक उपलब्ध रहेंगे, जिसके बाद लिंक को निष्कृय कर दिया जाएगा।

इससे पहले, लिखित परीक्षा सितंबर, 2018 में आयोजित होनी थी, लेकिन किसी कारणवश इसे फिर से पुनर्निधारित कर दिया गया। UPSESSB ने अब परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है। लिखित परीक्षा 8 और मार्च, 2019 को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र और समय की जानकारी उपलब्ध होगी।

UPSESSB TGT admit card : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org या pariksha.up.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘download admit card’ लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा

-रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां भरें

-स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

नोट : आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / UPSESSB UP TGT admit cards जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो