scriptDSSSB Fire Operator 2020 admit card जारी, ऐसे करें डाउनलोड | Admit card for DSSSB Fire Operator 2020 released | Patrika News
जॉब्स

DSSSB Fire Operator 2020 admit card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

DSSSB Fire Operator 2020 admit card : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Service Selection Board) ने फायर ऑपरेटर्स पदों के लिए 11 जनवरी से 22 फरवरी तक प्रथम टियर पीईटी/स्किल टेस्ट/आनलाइन परीक्षा (PET/skill test/online exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। फायर ऑपरेटर्स के 706 पदों के लिए यह परीक्षा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Jan 09, 2020 / 04:01 pm

Jitendra Rangey

DSSSB Fire Operator 2020 admit card

DSSSB Fire Operator 2020 admit card

DSSSB Fire Operator 2020 admit card : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Service Selection Board) ने फायर ऑपरेटर्स पदों के लिए 11 जनवरी से 22 फरवरी तक प्रथम टियर पीईटी/स्किल टेस्ट/आनलाइन परीक्षा (PET/skill test/online exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। फायर ऑपरेटर्स के 706 पदों के लिए यह परीक्षा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डीएसएसएसबी फायर ऑपरेटर 2020 (DSSSB Fire Operator 2020) के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुई थी।

DSSSB Fire Operator 2020 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘First Tier PET/ Skill Test/Online Exam’ link पर क्लिक करें

-आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड एंटर करें

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

DSSSB Fire Operator 2020 : पात्रता मानदंड
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10 या समकक्ष पास कर रखी हो। साथ ही भारी वाहन चलाने का लाइसेंस भी होना चाहिए।

DSSSB Fire Operator 2020 : आवेदन फीस
-सामान्य, ओबीसी, EwS उम्मीदवार : 100 रुपए

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति : कोई शुल्क नहीं

Hindi News / Education News / Jobs / DSSSB Fire Operator 2020 admit card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो