कुल पद – 3151
पद नाम व संख्या –
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर 67 पद
जूनियर लीगल ऑफिसर 48 पद
जूनियर अकाउंटेंट 812 पद
स्टेनोग्राफर 114
जूनियर असिस्टेंट/ कमर्शियल असिस्टेंट अकाउंटेंट- II, 2010पद
जूनियर असिस्टेंट/कमर्शियल असिस्टेंट
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर पद:
जूनियर अकाउंटेंट
स्टेनोग्राफर
******************************
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर
चयन – इस पद के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।
परीक्षा में पहले भाग में पद से जुड़े विषय जैसे इंडस्ट्रियल एक्ट, लेबर लॉ और उससे जुड़े अन्य क्षेत्रों से प्रश्न पूछे जाएंगे
और दूसरे भाग में सामान्य ज्ञान, रिजनिंग,मैथमेटिक्स, सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाएंगे।
जूनियर अकाउंटेंट
चयन – इस पद के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।
इसकी लिखित परीक्षा में पद से जुड़े विषय जैसे कंप्यूटर अकाउंटिंग, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट ऑडिट व अन्य क्षेत्रों से प्रश्न व सामान्य ज्ञान, रिजनिंग,मैथमेटिक्स, सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाएंगे।
स्टेनोग्राफर
इस पद के लिए लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रिजनिंग,मैथमेटिक्स, सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी के प्रश्न और अंग्रेजी या हिन्दी शॉट हैंड और अंग्रेजी या हिन्दी ट्रांसक्रिप्शन से संबंधित प्रशन पूछे जाएंगे।
जूनियर असिस्टेंट/कमर्शियल असिस्टेंट
इस पद के लिए लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रिजनिंग,मैथमेटिक्स, सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी के प्रश्न पूछए जाएंगे व अंग्रेजी और हिन्दी टाइपिंग का टेस्ट लिया जाएगा।
जूनियर अकाउंटेंट
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्स या बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री हो। या इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से इंटरमीडिएट या इंस्टीट्यूट ऑफ चाटर्ड अकाउंटेंट से आईपीसीसी/इंटरमीडिएट पास अथवा फाइनेंस में एमबीए या एमकॉम होना चाहिए।कंप्यूटर डीओईएसीसी द्वारा संचालित ओ लेवल या उससे उच्चतर स्तर का सर्टिफिकेट होना चाहिए अथवा एनआईईएलआईटी द्वारा संचालित कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट या कंप्यूटर में समकक्ष योग्यता का प्रमाण पत्र मान्य संस्थान से होना चाहिए।
इस पद के लिए वेतन 33,800 रुपये प्रति माह और 23,700 रुपये प्रति माह प्रशिक्षण अवधि में मिलेंगे।
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर
इसके लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। सोशल वर्क में मास्टर डिग्री या एमबीए एचआर या पसर्नल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट या इंडस्ट्रियल रिलेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। या लेबर लॉ, लेबर वेलफेयर एंड पर्सनल मैनेजमेंट,ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट या इंडस्ट्रियल रिलेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए।
इस पद के लिए वेतन 37, 800 रुपये प्रति माह, 26,500 रुपये प्रति माह प्रशिक्षण अवधि में मिलेंगा।
जूनियर लीगल ऑफिसर
इस पद के लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए।
इस पद के लिए वेतन 33,800 रुपये प्रति माह देय होगा। 23,700 रुपये प्रति माह प्रशिक्षण अवधि में दिया जाएगा।
जूनियर असिस्टेंट/ कमर्शियल असिस्टेंट अकाउंटेंट- II
किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। कंप्यूटर डीओईएसीसी द्वारा संचालित ओ लेवल या उससे उच्चतर स्तर का सर्टिफिकेट होना चाहिए । अथवा एनआईईएलआईटी द्वारा संचालित कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट या कंप्यूटर में समकक्ष योग्यता का प्रमाण पत्र मान्य संस्थान से होना चाहिए।
वेतनमान – 32,800 रुपये प्रति माह दिया जाएागा। 14,600 रुपये प्रति माह प्रशिक्षण अवधि में मिलेंगे।
स्टेनोग्राफर
इस पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। कंप्यूटर में ओ लेवल या उससे उच्चतर स्तर का सर्टिफिकेट होना चाहिए अथवा एनआईईएलआईटी द्वारा संचालित कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट या कंप्यूटर में समकक्ष योग्यता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
इस पद के लिए वेतन 33,800 रुपये प्रति माह और 23,700 रुपये प्रति माह प्रशिक्षण के दौरान दिया जाएगा।
एेसे होगा चयन –
दो घंटे की लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी और यह वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर,जूनियर लीगल ऑफिसर और जूनियर अकाउंटेंट के लिए केवल लिखित परीक्षा होगी। स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट/कमर्शियल असिस्टेंट के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट होगा। पदों के अनुसार लिखित परीक्षा में वेटेज अलग-अलग होगा।
आयु सीमा –
18 और अधिकतम 43 वर्ष।
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग के लिए 850 रुपये ( परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा होने पर)। 2.50 लाख रुपये से कम के आवेदकों के लिए 550 रुपये शुल्क है।
550 रुपये एससी, एसटी, बीसी,एमबीसी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए।
आवेदन प्रक्रिया –
सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तिथि – 11 जून 2018
वेबसाइट: energy.rajasthan.gov.in