scriptदसवीं पास के लिए ये हैं बेहतरीन सरकारी नौकरियां, यहां पढ़ें | 10th Pass Govt Jobs in india | Patrika News
जॉब्स

दसवीं पास के लिए ये हैं बेहतरीन सरकारी नौकरियां, यहां पढ़ें

10th Pass Govt Jobs

May 05, 2019 / 02:43 pm

Deovrat Singh

10th Pass Govt Jobs

10th Pass Govt Jobs

10th Pass Sarkari Naukri : देश भर में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाना एक पदक हासिल करने से कम नहीं है। सरकारी नौकरी में भी जब कम पढ़े लिखे की बात आती है तो नाम मात्र की उम्मीदें दिखाई देती है। दसवीं पास के लिए लगभग सरकारी नौकरी में न के बराबर जॉब्स हैं। सुरक्षा बलों में सिपाही के पदों पर दसवीं पास युवा आवेदन कर सकता हैं। सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद के लिए भी योग्य होता है। इसके अतिरिक्त अगर दसवीं पास की नौकरी अगर कोई है तो उसके लिए डिप्लोमा कोर्स किए होने जरुरी होते हैं। दसवीं के साथ आईटीआई की नौकरियां भी बहुत निकलती है। तकनिकी कोर्सेज वाले युवाओं के लिए सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही तरह की नौकरियों के द्वारा खुले रहते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ दसवीं पास सरकारी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें सफलता आसानी के साथ हासिल की जा सकती हैं।
10th Pass Govt Jobs
बेरोजगारी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक पोस्ट ग्रेजुएट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए आवेदन करता है। कुछ पदों के लिए निकली भर्ती में भी लाखों की संख्या में आवेदन किए जाते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी हासिल करना किसी चुनती से कम नहीं होता। परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छे से कोचिंग का चयन करके ज्यादा से ज्यादा समय तैयारी को देना चाहिए।
दसवीं पास सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी की बात करें तो भारतीय सेना में चयन शारीरिक दक्षता के आधार पर होता है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरे अंक हासिल करने के बाद लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार होती है। आयु सीमा में कमी और शारीरिक दक्षता परीक्षा के कारण अन्य भर्तियों की तुलना में कॉम्पीटीशन कम होता है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कॉम्पीटीशन थोड़ा कठिन होता है क्योंकि लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले आयोजित की जाती है। ऑल इंडिया पुलिस (CAPFs) में भर्ती भी बंपर पदों पर होती है और आयु सीमा तय होने से भीड़ ज्यादा नहीं होती।
सुरक्षा बलों में कांस्टेबल के अतिरिक्त कम कॉम्पीटीशन वाली जॉब की बात करें तो नंबर आता हैं कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती का, इसमें ड्राइवर लाइसेंस होना जरुरी होता है। अर्द्ध सैनिक बलों में कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में अगर हैवी वाहन चलाने का अच्छा अनुभव है तो लिखित परीक्षा के बाद नौकरी मिलाना आसान हो जाता है। राज्य पुलिस में ड्राइवर के पद पर भर्ती की मेरिट भी जीडी से कम होती है। पशुपालन जैसे विभागों में बिना लिखित परीक्षा के सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट में प्राप्त अंकों से सरकारी नौकरी मिल सकती है। सभी सरकारी विभागों में वाहन चालक भर्ती की जाती है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं या आठवीं पास रखी जाती है। रोडवेज कंडक्टर भर्ती और रोडवेज ड्राइवर भर्ती के लिए भी दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है। रोडवेज कंडक्टर और ड्राइवर भर्ती के लिए संबंधित लाइसेंस होना जरुरी है। मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए योग्यता दसवीं पास मांगी जाती है। लेकिन इस भर्ती में कॉम्पीटीशन बहुत कठिन होता है। दसवीं पास सरकारी नौकरी के लिए रेलवे की बात करें तो ग्रुप डी अच्छी भर्ती है। ग्रुप डी में कॉम्पीटीशन इसलिए टफ होता है क्योंकि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट भी आवेदन करते हैं। दसवीं के आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी अगर रेलवे में आवेदन करते हैं तो जॉब आसानी से मिल सकती है। ग्रुप सी भर्ती परिणाम की तरफ नजर डालें तो लगेगा कि कोई ख़ास ज्यादा टफ कॉम्पीटीशन नहीं है।
ऐसे करें तैयारी
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा को दसवीं स्तर की गणित और विज्ञान की अच्छी तैयारी करनी चाहिए। गणित/ रीजनिंग और विज्ञान में अच्छे अंक के साथ बढ़त बन सकती है। सामान्य ज्ञान में युवाओं को करंट अफेयर को ज्यादा वरीयता देनी चाहिए। गणित/रीजनिंग और सामान्य विज्ञान में अच्छी पकड़ होने से पास होना तो आसान हो ही जाता है लेकिन सामान्य ज्ञान से मेरिट में जगह बनाई जा सकती है। भर्ती के अनुसार पाठ्यक्रम को अच्छे से समझना चाहिए और उसी के अनुसार विषयों को समय देना चाहिए।

Hindi News / Education News / Jobs / दसवीं पास के लिए ये हैं बेहतरीन सरकारी नौकरियां, यहां पढ़ें

ट्रेंडिंग वीडियो