टोडी मोड़ पर फायरिंग गिरफ्तार अभियुक्त ओमपाल सिंह व मनमोहन सिंह न्यू ट्रांसपोर्ट नगर टोडी मोड़ पर संचालित एक ढाबे पर पार्टी की थी, जहां पर आरोपी शंकर सिंह उर्फ फौजी ने ढाबे के सामने रिवॉल्वर से छह फायर किए थे। इसके बाद एक्सप्रेस हाईवे पर फायरिंग की।
यह था मामला थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भूमाफिया व बदमाश प्रवृत्ति के हैं, जो दौलतपुरा में एक्सप्रेस हाईवे पर घटनास्थल फौजी होटल एवं रेस्टोरेंट के पीछे स्थित जमीन का विवाद होने के कारण 2 महीने से रैकी कर रहे थे। जमीन मालिक गजेंद्र सिंह निवासी रामपुरा सेवापुरा ने जमीन अन्य व्यक्ति को विक्रय कर काम शुरू करवा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर अभियुक्तों ने एक राय होकर क्रेता व विक्रेता को डराकर दहशत पैदा कर रंगदारी वसूलने के लिए एक्सप्रेस हाईवे स्थित फौजी होटल व रेस्टोरेंट पहुंचे और मौके पर वाहन से उतरकर रिवॉल्वर से तीन फायर करते हुए फौजी होटल रेस्टोरेंट चलाने वाले देशराज को धमकी दी।