झुंझुनू

झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर दिखेगा पनघट का नजारा, करगिल की जीत

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर करीब पंद्रह करोड़ रुपए की लागत से कार्य किए जा रहे हैं। अब स्टेशन के दो गेट होंगे। एक प्रवेश करने का व दूसरा बाहर निकलने का।

झुंझुनूJan 25, 2025 / 01:14 pm

Rajesh

झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर पेंटिंग बनाते कलाकार।

करगिल की पहाड़ी पर तिरंगा लहराते वीर फौजी, मिनार वाले पनघट पर पानी भरती महिलाएं, ऊंट पर यात्रा करते किसान, दही बिलौती महिला व विदेश जाते पति को निहारती पत्नी। राजस्थान के झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन के नए वेटिंग हॉल,टिकट विंडो व कैफेटरिया में अब ऐसी ही पेटिंग नजर आने लगी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर करीब पंद्रह करोड़ रुपए की लागत से कार्य किए जा रहे हैं। अब स्टेशन के दो गेट होंगे। एक प्रवेश करने का व दूसरा बाहर निकलने का। प्रवेश करने के लिए बने नए गेट के सामने ही नया भवन बनाया जा रहा है। इसमें ऊपर कैफेटरिया, टिकट विंडो, वेटिंग एरिया रहेगा। इसी जगह पेटिंग बनाई जा रही है।

लोक देवता भी नजर आएंगे

स्टेशन पर एक तरफ लोकदेवता तेजाजी व दूसरी तरफ गोगाजी की पेंटिंग बनाई गई है। साथ ही रात को जेल में पुस्तक पढ़ते भगत सिंह, बैलगाड़ी पर सवारी करता परिवार सहित कई पेंटिंग बनाई जा रही है।पेंटिंग करने वाले कलाकार मंडावा के चंद्रभान आर्य व सुभाष खोआ ने बताया कि यहां करीब एक माह से काम चल रहा है। पेंटिंग बनाने का कार्य होली तक पूरा होने की संभावना है। वे करीब बीस वर्ष से शेखावाटी की संस्कृति को दिखानी वाली पेंटिंग बना रहे हैं। वे मंडावा, फतेहपुर, नवलगढ़ रामगढ़ सहित शेखावाटी के प्रसिद्ध टूरिस्ट होटल व हवेलियाें में ऐसी पेटिंग बनाते हैं।

मूल स्वरूप यथावत रहेगा

स्टेशन का मूल स्वरूप यथावत रहेगा। इसमें किसी प्रकार की छेडछाड़ नहीं की जाएगी। अभी जो स्टेशन का मुख्य भवन है उसके दाईं तरफ नया भवन बनाया जा रहा है।

यह कार्य भी होंगे

-स्टेशन के रोड को चौड़ा किया जाएगा।

-नए तरीके के फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।

-पार्किंग की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।

-प्रकाश, छाया व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पहले से बेहतर की जाएगी।
-आरामदायक कुर्सियां व वेटिंगरूम बनाए जाएंगे।

-दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा की जाएगी।

-बड़े शहरों की तर्ज पर टिकट विंडो बनेगी।

-यात्रियों के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था के लिए कैफेटरिया बनाया जा रहा है।
-प्लेटफार्म पर छायादार स्थान बढाया जा रहा है।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर दिखेगा पनघट का नजारा, करगिल की जीत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.