झुंझुनू

राजस्थान के इस गांव में बीता जगदीप धनखड़ का बचपन, परिवार के रुतबे की गवाह है पुश्तेनी हवेली

Jagdeep Dhankhar: नए उप राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ की जीत हुई है। बस, यही खबर सुनकर गांव के लोग खुशी से उछल पड़ते हैं और शुरू हो जाता है कि एक-दूसरे को बधाई का सिलसिला।

झुंझुनूAug 06, 2022 / 08:34 pm

Kamlesh Sharma

Vice President Election 2022: नए उप राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ की जीत हुई है। बस, यही खबर सुनकर गांव के लोग खुशी से उछल पड़ते हैं और शुरू हो जाता है कि एक-दूसरे को बधाई का सिलसिला।

सुरेंद्र डैला/झुंझुनूं। जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर किठाना गांव पहुंचे तो कुछ महिलाएं सिर पर गठरी लिए खेतों से लौटती नजर आई। कुछ महिलाएं और पुरुष खेतों में फसलों की देखभाल में जुटे हुए हैं तो कुछ खेतों में जाने की तैयारी कर रहे हैं। गांव के बीचों-बीच स्थित सरकारी स्कूल में शांत वातावरण में पढ़ाई चल रही है। वहीं दुकानों के सामने ग्रामीणों की चौपाल सी लगी है। इसी बीच यह खबर आई कि देश के नए उप राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ की जीत हुई है। बस, यही खबर सुनकर गांव के लोग खुशी से उछल पड़ते हैं और शुरू हो जाता है कि एक-दूसरे को बधाई का सिलसिला। क्योंकि, धनखड़ इसी गांव के रहने वाले हैं। इन्हीं गलियों में उनका बचपन बीता है। यहीं उन्होंने प्रारंभिक पढ़ाई की है।

चारों तरफ हरे-भरे खेत
करीब 15 हजार की आबादी वाला किठाना गांव हालांकि देखने में दूसरे गांवों जैसा ही है। बस एक बात जो इसे दूसरे गांवों से अलग करती है, वह यह कि यहां जन्में जगदीप धनखड़ देश के उप राष्ट्रपति बने हैं। हरे-भरे खेतों के बीच किठाना तक अच्छी सडक़ बनी हुई है। इसी सडक़ से हम गुजरे तो रास्ते में एक खेत के बीच में बड़ा सा मकान दिखाई दिया। जहां जगदीप धनखड़ के रिश्तेदार सरपंच प्रतिनिधि हरेंद्र धनखड़ अन्य रिश्तेदार व ग्रामीणों के साथ खुशियां बांटते मिले।

 

फार्म हाउस में रुकते हैं धनखड़
यहां से आगे चले तो गांव में प्रवेश करने से पहले एक फार्म हाउस आया, जहां महिपाल धनखड़ मिले। उन्होंने बताया कि यह फार्म हाउस उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का ही है। वे जब भी गांव आते हैं, यहीं पर रुकते हैं। अंदर गए तो देखा कि फार्म हाउस में एक साधारण से कमरे में ही जगदीप धनखड़ यहां प्रवास के दौरान विश्राम करते हैं। इस कमरे में एसी नहीं लगा हुआ है। एक पंखा लगा है। एक डबल बैड है और लोगों के बैठने के लिए लकड़ी की कुर्सियां रखी हैं। हां…फार्म हाउस में चारों तरफ पेड़-पौधों से हरियाली अच्छी कर रखी है। हरे-भरे इस मैदान में ही धनखड़ लोगों से मुलाकात करते हैं।

यह भी पढ़ें

ओम जय राजस्थान : पहली बार आई संसद दोनों सदनों की कमान

पुश्तेनी हवेली अब हो चुकी जर्जर
गांव के बीचों बीच स्थित धनखड़ की पुश्तेनी हवेली धनखड़ परिवार का रुतबा दर्शाती है। हालांकि काफी पुरानी होने के कारण यह हवेली अब जर्जर हो चुकी है। हरेंद्र ने बताया कि धनखड़ ने वर्ष 1989 का लोकसभा चुनाव इसी हवेली में रह कर लड़ा था।

राजस्थानः यहां की गलियों में बीता जगदीप धनखड़ का बचपन,
https://youtu.be/K2CuUea0wIU
पांचवीं तक का स्कूल, बना महात्मा गांधी स्कूल
गांव के बीचों-बीच स्थित स्कूल में इन दिनों लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। यह वही स्कूल है, जहां कभी जगदीप धनखड़ ने पांचवीं तक की पढ़ाई की थी। आज यह स्कूल महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) में क्रमोन्नत हो चुका है। यहां अब बारहवीं तक की पढ़ाई कराई जा रही है। स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन थाकन कहती हैं कि धनखड़ ने हमेशा स्कूल में सहयोग किया है। स्कूल भवन के लिए उन्होंने 11 लाख रुपए भी दिए हैं। पूरे गांव के सहयोग से 34 लाख रुपए हो गए। जल्द ही स्कूल का नया भवन बन जाएगा। थाकन ने बताया कि धनखड़ बच्चों को स्कूल ड्रेस, स्वेटर आदि भी देते हैं। किसी भी कार्य के लिए उन्होंने कभी मना नहीं किया। थाकन का मानना है कि नया भवन बनने के बाद समय की मांग के अनुरूप स्कूल में स्मार्ट क्लासें भी शुरू हो जाएं तो अच्छा हो जाएगा।
यह हमारे लिए गौरव की बात
किठाना के ग्रामीणों की खुशियां और बुनियादी सुविधाओं की बहाली की मांगों के बीच कुछ वैसे भी लोग हैं, जो गंभीर मुद्दे उठाते हैं। उन्होंने नाम नहीं बताया लेकिन कहा कि किसान का बेटा उप राष्ट्रपति बना है। इससे बड़ी गौरव की कोई बात नहीं हो सकती। हम चाहते हैं कि वे इस पद पर जाने के बाद किसानों की समस्या का हल करें और गांव का विकास कराएं।
राजस्थानः यहां की गलियों में बीता जगदीप धनखड़ का बचपन,

धनखड़ खुद समझदार हैं, ठीक ही करेंगे
गांव की एक दुकान पर बैठे विनोद धनखड़ ने बताया कि धनखड़ जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। गौशाला में उन्होंने चारा भंडारण के लिए 15 लाख रुपए दिए। ठाकुरजी का मंदिर बनवाया। पूरी पंचायत की स्कूलों में ड्रेस देते हैं। गांव के विकास को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि धनखड़ खुद समझदार हैं, वे गांव के लिए जो करेंगे, ठीक ही करेंगे।

यह भी पढ़ें

Vice President Election: ये हैं वो राज्यपाल जिनसे कार्यभार लेने वाले बनते हैं राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति

उम्मीदों के बीच गांव में उत्सवी माहौल
धनखड़ हालांकि पिछले कई सालों से राजनीति में हैं। वे सांसद, विधायक और राज्यपाल रह चुके हैं। अब उनके उप राष्ट्रपति बनने से गांव के लोगों को ज्यादा उम्मीदें जगी हैं। किठाना के लोगों की उम्मीदों, आकांक्षाओं और ज़रूरतों के बीच फ़िलहाल इस बात को लेकर उत्सवी माहौल है कि उनके गांव का बेटा उप राष्ट्रपति बना है। लोगों का कहना है कि धनखड़ ने कई काम किए हैं, उनके उप राष्ट्रपति बनने से गांव का और भी विकास होगा।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के इस गांव में बीता जगदीप धनखड़ का बचपन, परिवार के रुतबे की गवाह है पुश्तेनी हवेली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.