इनका कहना
रेनू तंवर की मौत को लेकर हमारे पास कोई अधिकृत सूचना नहीं आई थी। व्यवस्था के तहत एएसआई व हेड कांस्टेबल को भेजा गया था।
-दयाराम, सीआई, बुहाना
Alwar News: आ गई खुशखबरी! 40 मिनट कम हो जाएगी जयपुर की दूरी, यहां से होकर गुजरेगा एलिवेटेड रोड
2015 में हुई थी सेना में भर्ती
कैप्टन तंवर 2015 में सेना में भर्ती हुई थी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 1 जनवरी, 2020 को असम में पहली ज्वाइनिंग हुई। वर्तमान में वह आगरा के कमांड हॉस्पिटल में कार्यरत थी। अपनी मां की जांच कराने के लिए वह दिल्ली गई थी। कप्तान तंवर के एक बड़ी बहन एवं एक छोटा भाई है। पिता के अनुसार रेनू की शादी नहीं हुई थी।
Diwali Holiday 2024: छुट्टी का खेल, शिविरा पंचांग में दिवाली अवकाश 12 दिन, लेकिन स्कूल बंद रहेंगे 14 दिन, जानें कारण ?
पिता भी रहे हैं सेना में
कप्तान रेनू तंवर के पिता गोवर्धन सिंह भी सेना में रहे हैं। सेवानिवृति के बाद वह जयपुर में रहने लगे। गादली भी आना-जाना रहता है।