scriptझुंझुनूं में कांग्रेस में सामने आए दावेदार, यहां देखें पूरी लिस्ट | They are demanding Congress ticket in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में कांग्रेस में सामने आए दावेदार, यहां देखें पूरी लिस्ट

झुंझुनूं जिले में सबसे ज्यादा दावेदार उदयपुरवाटी, खेतड़ी व पिलानी में सामने आए हैं। जबकि सबसे कम झुंझुनूं, मंडावा, सूरजगढ़ व नवलगढ़ में सामने आए हैं। बुधवार को अनेक कांग्रेस नेताओं ने अपनी दावेदारी जताई।

झुंझुनूAug 24, 2023 / 12:12 pm

Rajesh

झुंझुनूं में कांग्रेस में सामने आए दावेदार, यहां देखें पूरी लिस्ट

झुंझुनूं में कांग्रेस में सामने आए दावेदार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Congress ticket in Jhunjhunu
झुंझुनूं. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान में कांग्रेस में टिकट मांगने वाले दावेदारों की संख्या बढ़ गई है। झुंझुनूं जिले में सबसे ज्यादा दावेदार उदयपुरवाटी, खेतड़ी व पिलानी में सामने आए हैं। जबकि सबसे कम झुंझुनूं, मंडावा, सूरजगढ़ व नवलगढ़ में सामने आए हैं। बुधवार को अनेक कांग्रेस नेताओं ने अपनी दावेदारी जताई। यहां देखें पूरी लिस्ट। किसने कहां से टिकट मांगा। वहीं उदयपुरवाटी से विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने कांग्रेस के टिकट के लिए बुधवार को दावेदारी नहीं की, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

झुंझुनूं से दावेदार

-परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला
-मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार
-हज कमेटी सदस्य रियाज फारूखी

सूरजगढ़ 4 दावेदार
पूर्व विधायक श्रवण कुमार, मनफूल डैला, सत्यवीर धत्तरवाल व विनोद पूनिया ने आवेदन प्रस्तुत किया।

खेतड़ी 14 दावेदार
डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ सोनिया गुर्जर ,गोकुलचंद सैनी,ग्यारसी लाल गुर्जर, टिंकू कुमार मित्तल, राजपाल सिंह ग्रेट, हजारीलाल गुर्जर ,यशवर्धन सिंह, रामस्वरूप कुठानिया,गीता देवी सैनी ,लीलाधर सैनी ,शीला गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर व अमर सिंह गुर्जर ने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है।
पिलानी

विधायक जेपी चंदेलिया, मास्टर रामस्वरूप सिंह, मधु खन्ना, ओमप्रकाश बसवाला, पितरामसिंह काला, मनोहरलाल बाकोलिया, रामकुमार वर्मा, रणधीर सिंह, रणजीत सिंह चंदेलिया, डॉ. हरिसिंह सांखला, पीएल कटारिया, अनुराग जोया, सीआर प्रेमी, प्रशांत मेहरड़ा ने आवेदन सौंपे।
उदयपुरवाटी 30 दावेदार

कृषि विभाग के रिटायर्ड संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, पार्षद अजय तसीड़, पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, रविन्द्र भडाना, एडवोकेट श्रवण सैनी, सुधीन्द्र मूंड, भगवानाराम सैनी सहित कुल तीस ने टिकट के लिए आवेदन किए। जबकि उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने दावेदारी नहीं की। गुढा का कहना है कि उनको किसी ने इसकी सूचना नहीं दी थी।
————————

मंडावा

विधायक रीटा चौधरी, बिसाऊ के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद सदीक व अख्तर हुसैन ने आवेदन किया।

नवलगढ़
मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं विधायक राजकुमार शर्मा, मोइनुद्दीन खान व प्रभाती लाल सैनी ने टिकट के दावेदारी की।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में कांग्रेस में सामने आए दावेदार, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो