scriptCCTV में कैद वारदात : दिनहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से चेन तोड़ी | Patrika News
झुंझुनू

CCTV में कैद वारदात : दिनहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से चेन तोड़ी

झुंझुनूं. शहर में घर में घुसकर एक युवक ने महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। चेन स्नेचर बैखोफ होकर घर में घुसता है और सोने की चेन तोड़कर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। वारदात घर में लगे घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला झुंझुनूं शहर के मोदी रोड स्थित गाडिया टाउन हॉल के पास का है। घटना का सीसीटीवी सोमवार को सामने आया है। पवन कुमार केजडीवाल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है कि उसका मोदी रोड़ पर टाउन हाल के पास मकान है। फौज का मोहल्ला निवासी संतोष देवी हमारे घर खाना लेने आती है, रविवार दोपहर को वह हमारे घर पर खाना लेने के लिए आई थी। इस दौरान एक अनजान युवक हमारे घर में आया। संतोष देवी से किसी का पता पूछा। फिर अचानक उसके गल्ले से सोने की चैन तोड़कर घर के बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर कमल हाइटस की तरफ भाग गया। उनके पीछे मेरी पुत्रवधु भी भागी, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया।

झुंझुनूNov 11, 2024 / 12:52 pm

Jitendra

2 months ago

Hindi News / Videos / Jhunjhunu / CCTV में कैद वारदात : दिनहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से चेन तोड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.