scriptकिसी को नहीं पता था ऐसे आएगा दूल्हा, सबको चौंकाकर ले गया दुल्हन | The bridegroom took the bride by helicopter | Patrika News
झुंझुनू

किसी को नहीं पता था ऐसे आएगा दूल्हा, सबको चौंकाकर ले गया दुल्हन

ओमपाल हेलीकॉप्टर से ही दुल्हन के घर पहुंचा था। गुरुवार को वह दुल्हन लेकर हेलीकॉप्टर से अपने घर आया।

झुंझुनूFeb 03, 2017 / 03:17 pm

dinesh rathore

सिंघाना. डूमोदी खुर्द में एक शादी उस वक्त यादगार बन गई जब दुल्हन हेलीकॉप्टर में सवार होकर ससुराल पहुंची। जानकारी के अनुसार डूमोली खुर्द निवासी बहादुर सिंह दौराता के बेटे ओमपाल दौराता की बुधवार को कुहाड़ा तन विराटनगर (जयपुर) निवासी पूर्व चेयरमैन चौथमल शुक्ल की बेटी हंशिका से शादी हुई। ओमपाल हेलीकॉप्टर से ही दुल्हन के घर पहुंचा था। गुरुवार को वह दुल्हन लेकर हेलीकॉप्टर से अपने घर आया। डूमोली खुर्द के सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर बने हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।

Hindi News / Jhunjhunu / किसी को नहीं पता था ऐसे आएगा दूल्हा, सबको चौंकाकर ले गया दुल्हन

ट्रेंडिंग वीडियो