scriptझुंझुूनं प्रशासन के दो चेहरे, एक जगह मंूदी आंख, दूसरी जगह दिखा रहे नियम | safeda tree in jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुूनं प्रशासन के दो चेहरे, एक जगह मंूदी आंख, दूसरी जगह दिखा रहे नियम

गांधी पार्क में पेड काटने पर जहां अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि सफेदे के पेड़ काटे हैं। वे तो पर्यावरण के लिए नुकसान दायक होते हैं। सफेदे के पेड़ उस जगह लगाए जाते हैं जहां दलदल हो। सेम या गलन की समस्या हो। गांधी पार्क में तो सफेदे के पेड़ ही गलत लगाए गए थे। यह पेड़ जहां भी लगते हैं वहां का भूजल स्तर गिर जाता है।

झुंझुनूAug 06, 2021 / 04:36 pm

Rajesh

झुंझुूनं प्रशासन के दो चेहरे, एक जगह मंूदी आंख, दूसरी जगह दिखा रहे नियम

झुंझुूनं प्रशासन के दो चेहरे, एक जगह मंूदी आंख, दूसरी जगह दिखा रहे नियम

#safeda tree in jhunjhunu
झुंझुनूं. जिला प्रशासन के अधिकारी दोहरा रवैया अपना रहे हैं। एक ही नियम के दो अलग-अलग अर्थ निकाल रहे हैं। इससे आमजन में रोष है। गांधी पार्क में पेड काटने पर जहां अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि सफेदे के पेड़ काटे हैं। वे तो पर्यावरण के लिए नुकसान दायक होते हैं। सफेदे के पेड़ उस जगह लगाए जाते हैं जहां दलदल हो। सेम या गलन की समस्या हो। गांधी पार्क में तो सफेदे के पेड़ ही गलत लगाए गए थे। यह पेड़ जहां भी लगते हैं वहां का भूजल स्तर गिर जाता है।
पहला चेहरा
गांधी पार्क में करीब दो दर्जन से ज्यादा पेड़ बिना अनुमति के काट दिए गए। काटने वालों का कुछ नहीं बिगड़ा। प्रशासन व पुलिस को लिखित शिकायत दी जा चुकी। खुद सत्ताधारी कांग्रेस के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को आइना दिखाने के लिए पेड़ों को श्रद्धांजलि भी दी, लेकिन प्रशासन फाइल को दबाकर बैठ गया। पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
#safeda tree in jhunjhunu
दूसरा चेहरा
सैनिक परिवार व उनके बच्चों के रहने के लिए बने छात्रावास व सांझी झत की दीवार से सटकर बीएसएनएल कार्यालय में सफेदे के अनेक पेड़ लगे हुए हैं। एक पेड तो छात्रावास में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के ऊपर आ गया है। एक पेड से दीवार व खिड़कियां टूटने लगी है। एक पेड़ की जड़ों के कारण पानी का टैंक टूट गया। यहां के अधिकारी बीएसएनएल व जिला कलक्टर को अब तक एक दर्जन से ज्यादा पत्र लिख चुके, लेकिन पेड़ों को नहीं कटवाया जा रहा। यहां नियम कानून आड़े आ रहे हैं। सफेदे के पेड़ के कारण कभी भी छात्रावास को नुकसान हो सकता है।

इनका कहना है
बीएसएनएल के कार्यालय में सफेदे के पेड़ बहुत बड़े हैं। यह हमारे छात्रावास के पानी के टैंक को तोड़ चुके। अब दीवार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बिजली के ट्रांसफार्मर पर भी कभी गिर सकते हैं। पेड़ों के कटवाने के लिए बीएसएनएल और जिला कलक्टर को एक दर्जन से ज्यादा पत्र लिख चुका। लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।
-हनुमान ङ्क्षसह, प्रभारी सैनिक कल्याण छात्रावास(सांझी छत)

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुूनं प्रशासन के दो चेहरे, एक जगह मंूदी आंख, दूसरी जगह दिखा रहे नियम

ट्रेंडिंग वीडियो